Thursday, May 2 2024 | Time 10:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


वैमनस्यता पैदा करने के लिये गलत टिप्पणी करने पर तीन गिरफ्तार

बाड़मेर, 05 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में बाड़मेर जिले की कोतवाली एवं रामसर थाना पुलिस की टीम ने सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव को लेकर दो वर्गों के बीच में वैमनस्यता पैदा कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र मीना ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान रायमल सिंह (29) निवासी खडीन, खुमाराम (26) निवासी सेतराऊ हाल शास्त्री नगर, भैराराम (27) निवासी रेडाणा हाल शास्त्री नगर बाड़मेर के रूप में हुयी है।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर
दो वर्गों के बीच में वैमनस्यता पैदा कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिये अनावश्यक टिप्पणी करने का एक मामला गुरुवार को प्रकाश में आने पर सोशल मीडिया जिला नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बोस को इस संबंध कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।
जिला सोशल मीडिया पुलिस टीम द्वारा इस संबंध में जानकारी कर गलत टिप्पणी करने
वाले असामाजिक तत्वों का पता लगाया। सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने पर थाना कोतवाली द्वारा आरोपी खुमा राम और भैराराम तथा थाना रामसर द्वारा आरोपी रायमल सिंह को गिरफ्तार किया गया।
रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image