Tuesday, Apr 30 2024 | Time 08:41 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए 17 नामांकन पत्र सही पाये गये

अजमेर 05 अप्रेल (वार्ता) राजस्थान में अजमेर संसदीय क्षेत्र (13) के लिए लोकसभा आम चुनाव-2024 में शुक्रवार को नामांकन जांच में समस्त 17 नामांकन पत्र संवीक्षा के उपरांत विधिसम्मत सही पाये गये।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में 17 व्यक्तियों द्वारा 23 नामांकन दाखिल किए गए थे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। इसमें भागीरथ चैधरी (भारतीय जनता पार्टी), रामचन्द्र चैधरी (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), रामेदव (बहुजन समाज पार्टी), जितेन्द्र बोयत (आजाद समाज पार्टी-कांशीराम), मुकेश गैना (भारतीय युवा जन एकता पार्टी), रामलाल (अखिल भारतीय आमजन पार्टी), शहाबुद्दीन (नेशनल फ्यूचर पार्टी), असलम खान पठान (निर्दलीय), दया मोहन गर्ग (निर्दलीय), देवेन्द्र सिंह राठौड़ (निर्दलीय), धर्म सिंह (निर्दलीय), प्रेम लता (निर्दलीय), भंवरलाल सोनी (निर्दलीय), युसुफ (निर्दलीय), विश्राम बाबू (निर्दलीय), सत्यनारायण माली (निर्दलीय) तथा सुरेन्द्र सिंह राणावत (निर्दलीय) के नामांकन पत्र विधिमान्यतरू पाए जाने पर स्वीकृत किए गए।
इस तरह चुनाव मैदान में 17 उम्मीदवार डट गये हैं। लेकिन आठ अप्रैल तक नाम वापस भी लिए जाने का विकल्प अभी खुला हुआ है।
सं.रामसिंह.संजय
वार्ता
image