Monday, May 6 2024 | Time 12:54 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


होम वोटिंग में जयपुर में 94 एवं जयपुर ग्रामीण में 96 फीसदी मतदान

जयपुर, 06 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शनिवार को होम वोटिंग के दूसरे दिन आज 94.60 फीसदी एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट में 96.55 फीसदी 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होम वोटिंग के दूसरे दिन पंजीकृत कुल एक हजार 222 में से एक हजार 156 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दस मतदाताओं के निधन होने के कारण एवं 56 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए।
वहीं, जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे दिन होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 985 में से 951 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आठ मतदाता निधन होने के कारण एवं 26 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए।
सं.रामसिंह.संजय
वार्ता
image