Monday, May 6 2024 | Time 03:33 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मदार-हावड़ा के बीच भरतपुर होकर दो फेरे चलेगी विशेष रेलगाड़ी

कोटा 06 अप्रैल (वार्ता) रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री भार के निस्तारण के लिए कोटा मंडल के भरतपुर होकर मदार-हावड़ा-मदार के मध्य विशेष रेलगाड़ी को चलाने का निर्णय किया है।
अधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि गाड़ी संख्या 09609 मदार-हावड़ा विशेष रेलगाड़ी साप्ताहिक रूप में 14 अप्रैल एवं 21 अप्रैल (दो फेरे) मदार से रविवार को रवाना होकर सोमवार को शाम छह बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09610, हावड़ा-मदार विशेष रेलगाड़ी 16 अप्रैल एवं 23 अप्रैल (दो फेरे) हावड़ा से मंगलवार को दोपहर 3 बजे रवाना होकर बुधवार को रात 9.55 बजे मदार पहुंचेगी।
सूत्रों के अनुसार यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मदार-हावड़ा के मध्य किशनगढ, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर , आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल, उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर व बर्द्धमान स्टेशनों स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष रेलगाड़ी में चार थर्ड एसी, 12 स्लीपर, दो द्वितीय साधारण श्रेणी एवं दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
सं.रामसिंह.संजय
वार्ता
image