Monday, May 6 2024 | Time 04:02 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तीन प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद अब 14 प्रत्याशी रहे

अजमेर 08 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में अजमेर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिये सोमवार को तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिये। इसके बाद अब चुनाव मैदान में 14 प्रत्याशी रह गये हैं ।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित ने बताया कि लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में 17 व्यक्तियों द्वारा 23 नामांकन दाखिल किये गये थे। आज नाम वापस लेने के आखिरी दिन तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लेकर चुनाव मैदान से हटने का फैसला लिया। जिन तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम वापस लिये, उनमें देवेंद्र सिंह राठौड़, असलम खान पठान तथा धर्मसिंह हैं।
अजमेर में लोकसभा चुनाव के लिये नाम वापसी के बाद 14 उम्मीदवार मैदान में रह गये
हैं। इनमें जितेन्द्र बोयत (आजाद समाज पार्टी-कांशीराम), सत्यनारायण माली (निर्दलीय), रामेदव (बहुजन समाज पार्टी), रामलाल (अखिल भारतीय आमजन पार्टी), सुरेन्द्र सिंह राणावत (निर्दलीय), दया मोहन गर्ग (निर्दलीय), युसुफ (निर्दलीय), शहाबुद्दीन (नेशनल फ्यूचर पार्टी), भंवरलाल सोनी (निर्दलीय), मुकेश गैना (भारतीय जन एकता पार्टी), रामचन्द्र चौधरी (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), विश्राम बाबू (निर्दलीय), भागीरथ चौधरी (भारतीय जनता पार्टी) तथा प्रेमलता (निर्दलीय) हैं।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image