Wednesday, May 8 2024 | Time 00:41 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोटा मंडल को माल लदान से 890.93 करोड़ की आय

कोटा 08 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के रेल प्रबंधक मनीष तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में मंडल को मालगाड़ियों में माल लदान कर ढुलाई करने से 890.93 करोड़ रुपए की आय अर्जित हुई।
अधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि वाणिज्य विभाग की देखरेख में वित्तीय वर्ष के 2023-24 में 1.2 लाख मालगाड़ी डिब्बों से 7.494 मिलियन टन माल लदान किया जिससे कुल 890.93 करोड़ आय अर्जित किया। वितीय वर्ष 2023-2024 में पिछले सत्र 2022-2023 की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक रैक में माल ढुलाई किया गया।
सूत्रों ने बताया कि कमोडिटी वाइज लोडिंग आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक यूरिया 3.315 मिलियन टन लदान से 353.77 करोड़, क्लिंकर 0.510 मिलियन टन से 50.46 करोड़, सीमेन्ट 1.927 मिलियन टन से 152.09 करोड़, फूड ग्रेन 1.056 मिलियन टन से 213.33 करोड़, कंटेनर 0.278 मिलियन टन से 35.47 करोड़ एवं अन्य 0.409 मिलियन टन से 85.80 करोड़ रूपये अर्जित किया।
सं.रामसिंह.संजय
वार्ता
image