राज्य » राजस्थानPosted at: Apr 8 2024 8:37PM जयपुर में 2200 से ज्यादा मतदान बूथों पर होगी लाइव वेब कास्टिंगजयपुर, 08 अप्रैल (वार्ता) चुनाव आयोग के निर्देशों की अनुपालना में जयपुर जिले में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों सहित दो हजार 295 चिन्हित मतदान केन्द्रों से लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी।उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक ऋतेश कुमार शर्मा ने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 922 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जायेगी, जिसमें जयपुर निर्वाचन क्षेत्र में समाहित हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 105, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 137, सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में 104, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 84, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 107, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 93, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 139 एवं बगरू विधानसभा क्षेत्र में 153 मतदान केन्द्र सम्मिलित हैं।उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 881 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। जिसमें जयपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 112, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 110, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 106, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 125, झोटवाड़ा विधानभा क्षेत्र में 174, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 136, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 118 मतदान केन्द्र सम्मिलित हैं।रामसिंह.श्रवण वार्ता