Tuesday, May 7 2024 | Time 03:29 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में लोकसभा चुनाव मैदान में 266 उम्मीदवार

जयपुर, 08 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में आगामी 19 एवं 26 अप्रैल को दो चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर 266 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।
दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में नाम वापसी की अवधि सोमवार को समाप्त हो जाने के बाद इन क्षेत्रों में अब 152 प्रत्याशी मुकाबले में रह गए हैं जबकि प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में 114 प्रत्याशी चुनाव में हैं। इस प्रकार राजस्थान के 25 लोकसभा क्षेत्रों में 266 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सोमवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन दस लोकसभा क्षेत्रों के 31 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए। इन 13 क्षेत्रों में पांच अप्रैल तक 191 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, इनमें आठ अभ्यर्थियों ने शनिवार को ही नाम वापस ले लिए थे।
श्री गुप्ता ने बताया कि सोमवार को जालोर लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 10 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए. इसके अतिरिक्त, बाड़मेर से छी अजमेर, पाली और कोटा लोकसभा क्षेत्रों से 3-3, भीलवाड़ा से दो तथा टोंक-सवाई माधोपुर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़ और राजसमन्द लोकसभा क्षेत्रों से 1-1 प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस लिए।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में चित्तौड़गढ़ में 18, कोटा एवं जोधपुर में 15-15, अजमेर में 14, पाली में 13, जालोर में 12, टोंक-सवाई माधोपुर एवं बाड़मेर में 11-11, राजसमन्द एवं भीलवाड़ा में 10-10, उदयपुर एवं बांसवाड़ा में 8-8 एवं झालावाड़-बारां में सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनाव भाग्य आजमायेंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 18 प्रत्याशी और झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से सबसे कम सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चुनाव की मतगणना चार जून को होगी।
इस चुनाव में अब सत्तारुढ़ भाजपा के 25 उम्मीदवार, कांग्रेस के 23 प्रत्याशियों एवं अन्य दलों के उम्मीदवारों तथा निर्दलीयों सहित 266 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए है।
जोरा
वार्ता
More News
5100 दीपकों से ताड़केश्वर मंदिर में हुई महाआरती

5100 दीपकों से ताड़केश्वर मंदिर में हुई महाआरती

06 May 2024 | 11:00 PM

जयपुर 06 मई (वार्ता ) सर्व ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा मनाये जा रहे भगवान परशुराम जन्मोत्सव के तहत रविवार को जयपुर में भगवान ताड़केश्वर मंदिर में 5100 दीपकों से महाआरती का आयोजन किया गया।

see more..
राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने जीते 26 पदक

राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने जीते 26 पदक

06 May 2024 | 10:57 PM

उदयपुर 06 मई (वार्ता) राजस्थान के सीकर में आयोजित तीन दिवसीय पांचवीं राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये 26 पदक जीते।

see more..
image