Thursday, May 2 2024 | Time 18:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


धाकड की मौत दम घुटने से होना पाया गया

भीलवाड़ा 09 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भीलवाडा के मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड की मौत दम घुटने से हुयी थी। इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है।इससे पहले उनकी मृत्यु कारण दोनों हाथों की नसें कटने एवं अत्याधिक रक्तस्राव होना माना जा रहा था।
सुभाषनगर थाना पुलिस ने घटना के बाद भी मौत का स्पष्ट कारण नहीं बताया था लेकिन घटना स्थल पर पंखे पर साफे से बना फांसी का फंदा लटका पाया गया था। अब मामला उलझता नजर आ रहा है और पुलिस इसे सुलझाने में लगी है। पोस्टमार्टम के बाद विवेक धाकड़ की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। उनकी मौत दम घुटने से होने की बात पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने कही है, जबकि घटना के बाद विवेक धाकड़ की दोनों हाथों की नसें कटने के कारण अत्यधिक खून रिसाव होने का कारण मौत होना बताया था। उस समय खूनसनी एक ब्लेड मिली थी। वहीं कमरे के पंखे पर फांसी का फंदा भी नजर आया था।
बताया गया है कि विवेक की पत्नी पद्मनी के चेहरे पर दो दिन पहले चोट के निशान मिलने पर स्कूल स्टाफ ने कारण पूछा था और आस पड़ोस में भी चोट के निशान पर चर्चा थी। इधर, सुसाइड नोट में एक अनजान नाम का हवाला पाया जाना, पिता के नाम ही सारी संपत्ति किए जाने पर जोर होना, पिता से सटे कमरे के ही कक्ष में समूचा घटनाक्रम का घटित होना और इस आभास किसी को नहीं होना, फांसी से मौत होने पर शव को नीचे किस प्रकार से उतारना और उस दौरान वहां कौन-कौन मौजूद होना, पुलिस से तथ्य क्यूं छिपा जाने आदि कई सवाल अभी भी पुलिस के सामने है।
पुलिस के अनुसार विवेक के पिता कन्हैयालाल धाकड़ के सुबह की सैर से घर लौटने पर घटना की जानकारी हुई। घटना के वक्त विवेक की पत्नी पद्मनी बेटी के लिए स्कूल का लंच बॉक्स तैयार कर रही थी। पुलिस ने बाद में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। एमजीएच के चिकित्सकों की मेडिकल बोर्ड की टीम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है।
इधर, पुलिस ने प्रकरण में विवेक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने, सीसी कैमरे खंगालने, विवेक के पिता और बहनों से पूछताछ करने तथा पत्नी के बयान लेने तथा घटना स्थल पर सर्वप्रथम पहुंचे लोगों से पूछताछ करते हुए जांच को गति देने की बात कही है।
सं रामसिंह, संतोष
वार्ता
image