Thursday, May 2 2024 | Time 10:12 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जयपुर, जयपुर ग्रामीण में 95 फीसदी से ज्यादा हुआ मतदान

जयपुर, 09 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव-2024 के तहत होम वोटिंग के पांचवें दिन मंगलवार को जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 95.56 फीसदी और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट में 95.63 फीसदी 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग तथा 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि होम वोटिंग के पांचवें दिन जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 135 में से 129 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 6 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए।
जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पांचवें दिन होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 458 में से 438 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दो मतदाता निधन होने के कारण और 18 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए। जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 110 में से 105, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 146 में से 142, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 181 में से 170, बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 21 में से सभी 21 मतदाताओं ने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
रामसिंह, संतोष
वार्ता
image