Thursday, May 9 2024 | Time 02:43 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षकों ने एमसीएमसी, मीडिया प्रकोष्ठ का किया निरीक्षण

जयपुर 10 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक श्योदान सिंह भदौरिया, रत्नेश कुमार सिंह और देवाशीष पॉल ने बुधवार को
जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित एमसीएमसी एवं मीडिया प्रकोष्ठ सहित कई प्रकोष्ठों का निरीक्षण किया।
व्यय पर्यवेक्षकों ने इलेक्शन कंट्रोल रूम, एमसीसी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को सभी नियंत्रण कक्षों में व्यवस्थायें दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। इस दौरान सोशल मीडिया सेल एवं लाइव वेब कास्टिंग की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। उन्हें बताया गया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक सी-विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से अब तक प्राप्त कुल 254 में से 253 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है।
जिले में सी-विजिल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण का औसत समय 43 मिनट से भी
कम है, जो कि लोकसभा चुनाव के तहत पूरी टीम का सतर्कता एवं समर्पण भाव से कार्य निष्पादन का परिणाम है। इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षकों ने सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक
दिशा निर्देश दिये।
रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image