Tuesday, Apr 30 2024 | Time 00:45 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है : राठौड़

अजमेर 12 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है, इसलिये हाथ बदेलगा हालात और मोदी सरकार की विदाई तय है।
श्री राठौड़ शुक्रवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के लिये रोड शो कर जनता से कांग्रेस के लिये समर्थन मांग रहे थे। रोड शो में पूर्व चिकित्सा
मंत्री डाॅ रघु शर्मा भी मौजूद रहे।
अजमेर में राजस्थान कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के सदस्य श्री राठौड़ के साथ ही
प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के पक्ष में माहौल बनाने के लिये पूरा जोर लगाया। रोड शो के दौरान श्री राठौड़ ने भाजपा सरकार की महंगाई, बेरोजगारी, जनविरोधी नीतियों, सरकारी एजेंसियों
के दुरुपयोग और इलेक्ट्रोरल बॉन्ड के भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर तीखा प्रहार किया।
उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुये कहा कि देश की जनता ने अब केंद की मोदी सरकार की विदाई करने का पूरा मानस बना लिया है। भाजपा चुनाव हार रही है और देश में भाजपा की 200 सीटें भी नहीं आ रही हैं। भाजपा ने विकास के बजाय जनता की चुनी हुई सरकारों को गिराने और विपक्षी दलों पर बदले की भावना से काम कर लोकतंत्र को खतम करने का काम किया है।
श्री राठौड़ ने कहा कि देश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना हुआ है, देश की जनता अपना विकास कांग्रेस की तरफ देख रही है, क्योंकि देश का विकास कांग्रेस ही कर सकती है।
अब कांग्रेस का हाथ ही देश के हालात बदलेगा, क्योंकि देश की जनता का कांग्रेस पार्टी की गारंटी और नीतियों में विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अजमेर लोकसभा सहित राजस्थान
में लगभग 15 सीटें कांग्रेस जीत रही है, जिससे भाजपा की हालत खराब हो चुकी है और भाजपा नेता तनाव में हैं, इसलिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बार-बार राजस्थान में चुनावी सभायें करने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image