Saturday, May 4 2024 | Time 23:02 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


झुंझुनूं में चुनाव को लेकर सीमा क्षेत्र में विशेष निगरानी

झुंझुनूं, 14 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के झुंझुनूं जिले में पुलिस बल के करीब 5200 अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षी वर्मा ने रविवार को बताया कि चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर विधानसभा में चार सुपरवाइजर अधिकारी जिसमें एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा तीन डीवाईएसपी, इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी नियुक्त किए हैं। इसके अलावा 1956 पुलिस कार्मिक, तीन कंपनी आरएससी, नाै कंपनी सीएपीएफ, 1015 होमगार्ड तैनात होंगे।
उन्होंने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 क्यूआरटी होगी, प्रत्येक क्यूआरटी में सीएपीएफ का जाप्ता होगा। संवेदनशील बूथों सहित 333 स्थानों पर हथियार बंद जाप्ता रहेगा। वही 169 पुलिस मोबाइल पार्टी एवं छह अंतरराज्यीय नाकों पर जाप्ता तैनात किए है। बॉर्डर इलाकों पर विशेष निगरानी रहेगी। हर कच्चे पक्के रिश्ते पर नजर रखी जा रही है।
उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि मतदान के दौरान कही कोई भी गड़बड़ी की आशंका हो तो पुलिस कंट्रोल रूम, वोट हेल्पलाइन 1950 व सी-वीजिल एप के जरिए शिकायत कर सकते हैं। सी-वीजिल ऐप के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बीट कॉन्स्टेबल द्वारा सुरक्षा सखी, सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्रों से समन्वय कर 1750 व्यक्तियों से सी-विजिल ऐप डाउनलोड करवाए जा चुके हैं।
सं.रामसिंह.संजय
वार्ता
image