Thursday, May 9 2024 | Time 08:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कांग्रेस ने ईआरसीपी का केवल जिक्र किया, फिक्र नहीं-भजनलाल

डीग-कुम्हेर, 14 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर उसकी सरकारों ने भ्रष्टाचार और घोटाले करके जनता को छलने का काम करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस ने राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना (ईआरसीपी) का जिक्र तो किया लेकिन इसका फिक्र नहीं किया।
श्री शर्मा रविवार को डीग जिले के सीकरी में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की कमान संभाली, विकास की रफ्तार दोगुनी हुई है और उनकी जनहितैषी योजनाओं से सभी वर्गाें को अप्रत्याशित लाभ मिला है। गत दस वर्षों में मोदी सरकार ने गरीब के कल्याण और उनकी सेवा के लिए पूर्ण समर्पण के साथ काम किया है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश को भ्रष्टाचार और आतंकवादी घटनाओं का आए दिन सामना करना पड़ता था। आतंकवादी बम फोड़ कर चले जाते थें तो भी सरकार सोई रहती थी। मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के बाद एक बार ही ऐसा दुस्साहस हुआ था लेकिन हमारी सरकार ने दुश्मनों को घर में घुस कर ऐसा मारा कि वो दोबारा हिम्मत नहीं कर पाए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा देती थी जबकि कांग्रेस का गरीब से कोई सरोकार नहीं है। कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री तो कहा करते थे कि सरकार एक रूपया भेजती थी उसमें से गरीब तक केवल 15 पैसे ही पहुंचता था। तब गरीब के पैसे पर कटमनी लगती थी लेकिन श्री मोदी के नेतृत्व में परिस्थितियां पूरी तरह से बदल गई हैं। आज गरीब का पैसा गरीब के पास पूरी ईमानदारी से पहुंच रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर घर में बिजली पहुंचाने और नल से जल देने का काम किया है। कांग्रेस ने ईआरसीपी पर केवल राजनीति की जबकि श्री मोदी ने इस परियोजना का क्रियान्वयन करवाया। इस परियोजना से पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों में पेयजल तथा 2 लाख 80 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए जल उपलब्ध हो पाएगा। इसके लिए जमीन अवाप्ति का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के गठन के 90 दिनों में ही संकल्प पत्र में किए गए 45 प्रतिशत वादे हमने पूरे किए हैं। संकल्प पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को हमारी सरकार पूरा करेगी। हमारी सरकार ने किसान सम्मान निधि की राशि छह हजार से बढ़ाकर आठ हजार करने का महत्वपूर्ण निर्णय भी किया हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि पेपरलीक होने से युवाओं के सपनों पर कुठाराघात हुआ है। हमारी सरकार के गठन के तुरंत बाद ही इन प्रकरणों की रोकथाम के लिए एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी द्वारा अब तक 85 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिन्होंने युवाओं के सपने तोड़े हैं और उनकी आंखों में आंसू लाए हैं, वे सभी जेल की सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान शक्ति-भक्ति की धरती है। यहां अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। गैंगवार को रोकने तथा राज्य के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से गठित एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स के डर का यह आलम है कि आज अपराधी राजस्थान आने से डरते हैं।
कुम्हेर में आयोजित जनसभा में श्री शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों का गठबंधन नहीं ये ठगबंधन है। ये सभी दल भ्रष्टाचार के गढ़ रहे हैं और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए ये सब एक हो गए हैं। लेकिन कानून भ्रष्टाचारियों को सजा जरूर देगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भरतपुर सहित पूर्वी राजस्थान के लिए ईआरसीपी, शेखावाटी के लिए यमुना जल समझौता एवं उदयपुर मेें देवास परियोजना के माध्यम से प्रदेश की पानी की समस्या का समाधान किया है। उन्होंने कहा कि भरतपुर व धौलपुर के जाट आरक्षण मामले में सरकार सकारात्मक प्रयास कर रही है और मंत्री स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में गिरिराज जी महाराज स्थल, महाराजा सूरजमल स्मारक, महाराजा खेमकरण स्मारक, डीग के गोवर्धन जी, बयाना का किला और रूपवास के महल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर नमन करते कहा कि बाबासाहब के अंत्योदय के विजन पर भारतीय जनता पार्टी समर्पण के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने देश को संविधान दिया, उनके इस अतुलनीय योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। कुछ लोग आरक्षण पर भ्रम फैला रहे हैं। आरक्षण जारी रहेगा, इसे दुनिया की कोई भी ताकत नहीं हटा सकती।
श्री शर्मा ने भाजपा के संकल्प पत्र को मोदी की गांरटी बताया और कहा कि ये सभी पूरी होगी।
जोरा
वार्ता
image