Sunday, Dec 15 2024 | Time 01:05 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मिश्र ने गर्मी के मद्देनजर राजभवन में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

जयपुर, 20 अप्रैल (वार्ता) राजस्थन के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बढ़ती गर्मी के मद्देनजर शनिवार को यहां पक्षियों के लिए परिंडे लगाने की शुरुआत की।
श्री मिश्र ने सोनल सलोनी माहेश्वरी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जयपुर के विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के पानी पीने के लिए एक हजार परिंडे लगाए जाने की राजभवन में शुरूआत करते हुए आमजन से अपील की कि आने वाले दिनों में तपिश और बढ़ेगी, ऐसे में अधिकाधिक लोग पक्षियों के लिए अपने घरों और आस-पास के पेड़ों पर परिंडे लगाये जाने चाहिए। सुबह-शाम इनमें दाने-पानी की व्यवस्था भी करें।
इससे पहले श्री मिश्र को श्री गोकुल माहेश्वरी ने ट्रस्ट की ओर से किए जा रहे समाजसेवा के कार्यों की जानकारी भी दी।
जोरा
वार्ता
image