Saturday, May 4 2024 | Time 21:19 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त मतदान के लिये धारा 144 प्रभावी

अजमेर 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिये लोकसभा चुनाव-2024 में आठों विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ भारती दीक्षित ने जिले में धारा 144 प्रभावी की है।
अजमेर जिले में लोकसभा चुनाव के लिये द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान कराया जायेगा, जो मतदाता छह बजे तक मतदान केंद्र में प्रवेश कर चुके होंगे, उन्हें वोट देने दिया जायेगा लेकिन छह बजे बाद मतदाता का प्रवेश नहीं हो सकेगा।
अजमेर जिले में 19 लाख 86 हजार 966 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। अजमेर जिले में कुल 1970 मतदान केन्द्र गठित किये गये हैं, इनमें रिजर्व केन्द्र भी हैं। मतदान के दौरान पुलिस सुरक्षा के लिये राजस्थान पुलिस के साथ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस
बल, आर.ए.सी.तथा गोवा पुलिस की टुकड़ी मुस्तैद रहेगी। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर अतिरिक्त जाप्ता तथा हथियार बंद जवान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे।
अजमेर जिले में दूदू, किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर उत्तर , अजमेर दक्षिण ,नसीराबाद, मसूदा , केकड़ी विधानसभा क्षेत्र आते हैं।
अजमेर संसदीय सीट पर राष्ट्रीय दलों के 7 तथा निर्दलीय 7, कुल 14 उम्मीदवार मैदान में
है। दो निर्दलीय हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में हट गये हैं। चुनाव मैदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भागीरथ चौधरी तथा नेशनल कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी के बीच सीधी टक्कर है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा प्रत्याशी भागीरथ के समर्थन में पुष्कर में सभा कर चुके हैं
तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अजमेर में तथा आर.एल.पी. सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल रूपनगढ़ में, कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में सभा कर चुके हैं। सभी के लिये पहले चरण में मतदान प्रतिशत कम रहना ..चिन्ता.. का कारण है।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image