Saturday, May 4 2024 | Time 23:50 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


द्वितीय चरण में सुगम मतदान के लिए निर्वाचन विभाग प्रतिबद्ध-गुप्ता

जयपुर, 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने निर्वाचन विभाग को लोकसभा के दूसरे चरण के सुगम मतदन के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए कहा है कि वह 'कोई भी मतदाता न छूटे’ के उद्देश्य के साथ सुगम मतदान और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई प्रयास कर रहा है।
श्री गुप्ता ने दूसरे चरण के मतदान वाले लोकसभा क्षेत्रों के नव गठित जिलों के संभागीय आयुक्त, कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बुधवार को बैठक कर समीक्षा की। उन्होंने दूसरे चरण में हर मतदान केन्द्र क्षेत्र में स्थित प्रत्येक मतदाता की वन-टू-वन मैपिंग करने एवं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जाने के निर्देश दिए। महिलाओं के मतदान को सुनिश्चित किये जाने के लिए विशेष रूप से आशा, एएनएम, राजीविका क्लस्टर मैनेजर, समूह अध्यक्ष-सचिव, आंगनबाडी कार्यकर्ता , मनरेगा महिला मेट आदि द्वारा नियमित जनसम्पर्क कर महिला मतदान को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन की गतिविधियों में मतदान की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित किया जाए। संबंधित ग्राम पंचायत के सहयोग से प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सैल्फी बूथ एवं पॉइंट स्थापित किया जाए, इन सैल्फी पॉइण्ट पर सैल्फी अपलोड करने के लिए क्यूआर कोड प्रदर्शित किया जाए।
श्री गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान के लिए राज्य स्तर पर बेस्ट सेल्फी अवार्ड देने, व्यापारिक संगठनों के सहयोग से मतदाताओं को स्क्रेच कार्ड और स्याही लगी अंगूली दिखाने पर विभिन्न विभिन्न उत्पादों एवं सेवाओं पर छूट सहित कई प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम बार मतदान कर रहे मतदाताओं को मतदान स्थल पर ही बीएलओ द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट दिया जाएगा। साथ ही संयुक्त परिवार, नव विवाहित जोड़े, युवा द्वारा मतदान, सामूहिक मतदान, परंपरागत परिधान में मतदान आदि को लोकतंत्र के महाउत्सव के रूप में रेखांकित करते हुए सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करने पर आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जायेंगे। चयनित सेल्फीज् को राज्य स्तर पर नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। सुबह सात से दस बजे तक हैप्पी आवर्स में मतदान करने वाले मतदाताओं से वृक्षारोपण करवाकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सहुलियत के लिए प्रत्येक मतदान स्थल पर पीने के स्वच्छ जल, छायादार स्थल एवं पृथक प्रतिक्षा कक्ष के साथ ही कतार की लंबाई में कुछ-कुछ दूरी पर बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था रहेगी। दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए बूथ पर प्रशिक्षित वॉलिंटियर्स मौजूद रहेंगे जो व्हीलचेयर के संचालन एवं रैंप पर उतरने-चढ़ने में उनका सहयोग करेंगे।
जोरा
वार्ता
image