Sunday, May 5 2024 | Time 07:41 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आत्महत्या की नीयत से आए छात्र को पुलिस ने बचाया

कोटा, 24 अप्रैल (वार्ता) गुजरात से आत्महत्या करने की नीयत से राजस्थान के कोटा आए एक कोचिंग छात्र को आज पुलिस ने बचा लिया। छात्र के परिवारजनों को सूचना दे दी गई है जिनके कोटा आने पर छात्र को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक शहर डा. अमृत दुहान ने बुधवार को बताया कि गुजरात के बड़ोदरा के एक कोचिंग छात्र प्रथमेश (19) का कोचिंग में कम नम्बर आने से अपने परिवारजनों से वाद-विवाद हो गया था जिसके बाद मानसिक अवसाद में नाराज होकर वह रेलगाड़ी से बैठकर कोटा चला आया और यहां कोटा जंक्शन के पास एक होटल में ठहर गया।
ड़ा. दुहान के अनुसार इस कोचिंग छात्र का होटल में ही या चम्बल नदी पर बनी रेलवे पुलिया से कूदकर कर आत्महत्या करने का इरादा था। किसी तरह सूचना मिलने पर पुलिस होटल पहुंची और उसे दस्तयाब कर लिया और उसकी काउंसलिंग करवाई गई। कोचिंग छात्र प्रथमेश के अभिभावकों को सूचना कर दी गई है जिनके आने के बाद कोचिंग छात्र को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।
सं रामसिंह , जांगिड़
वार्ता
image