Friday, Apr 26 2024 | Time 08:25 Hrs(IST)
image
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी


भारत ने किया इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

बालासोर/भुवनेश्वर 11 फरवरी (वार्ता) भारत ने आज ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) से द्विस्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली विकसित करने की दिशा में एक अहम उपलब्धि हासिल करते हुये इंटरसेप्टर मिसाइल
का सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया ।
इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के सूत्रों ने बताया कि इस इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण सुबह 07:45 मिनट पर किया गया। इस मिशन को ‘पीडीवी’ नाम दिया गया है। परीक्षण के दौरान मिसाइल पृथ्वी के वायुमंडल में 50 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित लक्ष्य को पाने में सफल रही ।
रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों ने बताया कि पृथ्वी डिफेंस व्हिकल (पीडीवी) नामक यह अभियान पृथ्वी के वायुमंडल से 50 किमी ऊपर बाहरी वायुमंडल में स्थित लक्ष्यों के लिए है।
पीडीवी को पूरी तरह तैयार रखा गया था और जरूरी निर्देश मिलते ही इसे छोड़ दिया गया। दिशासूचक प्रणालियों की मदद से अवरोधन बिंदू तक पहुंच गई। सभी कार्यों का निरीक्षण विभिन्न स्थानों पर स्थित टेलीमीट्री :रेंज स्टेशनों ने तत्काल आधार पर किया।
अमित.देवेन्द्र.श्रवण
जारी वार्ता
There is no row at position 0.
image