Friday, Apr 26 2024 | Time 13:53 Hrs(IST)
image
खेल


पांड्या-राहुल जांच पूरी होने तक निलंबित, स्वदेश लौटेंगे

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (वार्ता) महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज लोकेश राहुल को इस मामले में जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है और वे ऑस्ट्रेलिया के शेष दौरे तथा न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के आगामी दौरे से बाहर हो गए हैं। दोनों खिलाड़ी अब स्वदेश लौट कर जांच का सामना करेंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) की महिला सदस्य डायना इडुल्जी ने दोनों क्रिकेटरों को अगली कार्रवाई तक निलंबित करने की सिफारिश की थी। सीओए ने दोनों खिलाड़ियों को इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए नए कारण बताओ नोटिस भेजे हैं। दोनों खिलाड़ी अब ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौटेंगे और राष्ट्रीय चयन समिति इन दोनों खिलाड़ियों की जगह लेने वाले खिलाड़ियों के नामों की घोषणा जल्द करेगी।
पांड्या और राहुल की निलंबन अवधि की अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन अब स्वदेश लौटकर उन्हें जांच से गुजरना होगा। नए कारण बताओ नोटिस में दोनों क्रिकेटरों को कहा गया है, “आपको यह मालूम है कि इस मामले में आपके खिलाफ बीसीसीआई संविधान के नियम 41 के तहत जांच और कार्रवाई शुरू कर दी गयी है जो अभी लंबित है। नियम 41 (6) के तहत आपको तत्काल प्रभाव से बीसीसीआई, आईसीसी और किसी राज्य संघ से अधिकृत, आयोजित, स्वीकृत, मान्यता प्राप्त या सहयोग वाले टूर्नामेंट, मैच, कार्यक्रम या इवेंट और गतिविधि में भाग लेने से तब तक के लिए निलंबित किया जाता है जब तक इस मामले में आखिरी फैसला नहीं आ जाता।”
सीओए के प्रमुख विनोद राय ने इससे पहले दोनों क्रिकेटरों पर दो वनडे का प्रतिबन्ध लगाने की सिफारिश की थी। डायना इडुल्जी ने बीसीसीआई के कानूनी प्रकोष्ठ से कानूनी सलाह लेने के बाद यह सिफारिश की है और साथ ही कहा है कि दोनों खिलाड़ियों को निलंबित करने की बात उन तक और टीम तक पहुंचा दी जानी चाहिए।
पांड्या और राहुल शनिवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वनडे से बाहर किये जा चुके हैं। पांड्या ने हालांकि इस मामले में माफ़ी मांगी है लेकिन सीओए उन पर नरमी बरतने के मूड में कतई नहीं है और उसने उन्हें मामले का फैसला आने तक निलंबित कर दिया है। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने भी दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी और उन्होंने इडुल्जी की सिफारिश का समर्थन किया है।
इडुल्जी ने बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी का उदाहरण देते हुए कहा कि जौहरी पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया था।
विनोद राय की दो वनडे का प्रतिबन्ध लगाने की सिफारिश के बाद इडुल्जी ने इस मामले को कानूनी सलाह के लिए बीसीसीआई के कानूनी प्रकोष्ठ के पास भेज दिया था। हालांकि लीगल फर्म सिरिल अमरचंद मंगलदास ने अपनी सलाह में कहा है कि पांड्या की टिप्पणी किसी तरह की आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हैं क्योंकि उनका बयान किसी खिलाड़ी, मैच अधिकारी या फिर सपॉर्ट स्टाफ के खिलाफ नहीं था और यह मामला आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में नहीं आता।
इस बीच बीसीसीआई के एक अधिकारी का मानना है कि यह बेशक आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नहीं बनता लेकिन इससे क्रिकेट बोर्ड की छवि को गहरी ठेस पहुंची है और टीम की संस्कृति ही संदेह के दायरे में आयी है।
बीसीसीआई के सामने ऑस्ट्रेलिया का उदाहरण है जहां बॉल टेंपरिंग में दोषी पाए गए स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर को आईसीसी ने एक टेस्ट के लिए निलंबित किया था लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोनों पर 12 महीने का प्रतिबन्ध लगा दिया था।
राज
वार्ता
More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image