Friday, Apr 26 2024 | Time 09:08 Hrs(IST)
image
खेल


चंदगीराम अखाड़े के पहलवानों से भिड़े कमांडो विद्युत जामवाल

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (वार्ता) राजधानी दिल्ली के मशहूर चंदगीराम अखाड़े में एक अनोखी लड़ाई हुई जिसमें एक तरफ पहलवान जगदीश कालीरमन के दमदार पट्ठे थे तो दूसरी तरफ हिंदी सिनेमा में बिजली से चमकते कमांडो विद्युत जामवाल।
दरअसल, विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 आगामी 29 नवंबर को सिनेमाघरों में दिखाई देगी। उसी फिल्म के प्रमोशन के लिए विद्युत जामवाल यमुना नदी किनारे बने इस अखाड़े में आए थे जिसे भारत के मशहूर पहलवान रहे मास्टर चंदगीराम ने बनवाया था।
विद्युत जामवाल ने इस मौके पर अपनी फिल्म कमांडो 3 के बारे में बताया और मैट और मिट्टी के अखाड़े पर कुछ उभरते पहलवानों के साथ कुश्ती के दांव भी आजमाए। उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी पद पर कार्यरत और भारत केसरी पहलवान जगदीश कालीरमन ने विद्युत जामवाल का स्वागत किया और उन्हें नई फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं।
जगदीश ने साथ ही कुश्ती और मार्शल आर्ट्स में समानता बताते हुए कहा कि कोई भी खेल शरीर को तो फिट रखता ही है, देश को भी मजबूत बनाता है। अब तो बहुत सी फिल्मों में खेल और खिलाड़ी की जिंदगी के बारे में बता कर लोगों का सार्थक मनोरंजन किया जा रहा है।
विद्युत् जामवाल तो आते ही छा गए थे। फिल्मी हीरो पर उन का खिलाड़ी मन पूरी तरह हावी था। अखाड़े में उन्होंने मिट्टी को समतल बनाने के लिए फावड़ा उठा लिया और अपने सफेद कपड़ों के खराब होने की भी परवाह नहीं की। एक पहलवान को तो उन्होंने किसी पेशेवर पहलवान की तरह पटक दिया था। इसके बाद विद्युत जामवाल ने मैट पर असली पहलवानों की असली कुश्ती देखी जबकि जगदीश कालीरमन ने लाइव कमेंट्री की।
अपनी फिल्म से ज्यादा विद्युत जामवाल ने नई पीढ़ी को मजबूत बनने की सलाह दी और महिला पहलवानों की हिम्मत और जज्बे की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि सिर्फ जिम में जाने और बॉडी बनाने से देश मजबूत नहीं बनता है, बल्कि वह देश आगे बढ़ता जिसमें पुरुष वहां की महिलाओं का सम्मान करते हैं और उन पर आई मुसीबत में उनका साथ देने के लिए खड़े होते हैं। पहलवान इस जज्बे में बाजी मार जाते हैं। हर गुरु अपने शिष्य को खेल के साथ साथ महिलाओं की इज्जत करना भी सिखाता है
चंदगीराम अखाड़े की तरफ से साई कोच सहदेव बाल्यान, पूनम कालीरमन, विजय कौशिक (कोच), कृष्ण पहलवान, साहिल सर्राफ और जगदीश कालीरमन ने विद्युत जामवाल को गुर्ज और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।
राज
वार्ता
More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image