Friday, Apr 26 2024 | Time 13:58 Hrs(IST)
image
खेल


कांग्रेस ने कुश्ती महासंघ की जांच समिति में योगेश्वर के होने पर सवाल उठाये

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस ने महिला पहलवानों के कथित यौन शौषण मामले में कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की तत्काल बर्खास्तगी की मांग करते हुए केंद्र सरकार की ओर से गठित जांच समिति में पहलवान योगेश्वर दत्त को लिये जाने पर सवाल उठाया है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा योगेश्वर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर हरियाणा में विधानसभा चुनाव में दो बार लड़ चुके हैं और ऐसे व्यक्ति को जांच समिति का हिस्सा बनाया जाना इस बात का प्रतीक है कि सरकार मामले में लीपापोती कर रही है।
बयान में कहा गया, "ऐसा व्यक्ति या तो जांच को प्रभावित करेगा या उसे लीक करायेगा।"
उल्लेखनीय है कि विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित कई सम्मानित पहलवान पिछले तीन दिन से डब्ल्यूएफआई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। पहलवानों ने महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन शोषण और जान से मारने की धमकी देने जैसे कई संगीन आरोप लगाये थे। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इसे संज्ञान में लेते हुए सात-सदस्यीय जांच समिति का गठन किया, जिसमें योगेश्वर दत्त का नाम शामिल है।
डॉ. कुमार ने कहा, "आखिर सरकार ने योगेश्वर को क्यों इस जांच समिति का हिस्सा बनाया है जबकि योगेश्वर सरकार का नुमाइंदा है। सरकार ही मामले की जांच करा रही है और वही अपने प्रतिनिधि भी तय कर रही है तो जांच निष्पक्ष कभी हो ही नहीं सकती। इसके बजाय मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के किसी न्यायाधीश से करानी चाहिए, ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।"
बृज भूषण ने एक हालिया बयान में कहा था कि सारे पहलवान हरियाणा की एक विशेष जाति से आते हैं। डॉ. कुमार ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनका इस तरह का बयान निंदनीय है क्योंकि खिलाड़ियों की कोई जाति, मज़हब नहीं होता है। वे सब देश के लिए खेलते हैं।
बयान में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया, "खेल मंत्री के सामने पहलवान खुद कह रहे हैं कि कुश्ती महासंघ अध्यक्ष उन्हें अंजाम भुगतने और जान से मारने की धमकी देते हैं। ऐसे में सरकार को पहलवानों की सुरक्षा पर समुचित ध्यान देना होगा।"
उल्लेखनीय है कि खेल मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात एक बयान जारी करके कहा कि जांच समिति चार हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट दर्ज करेगी और तब तक बृजभूषण कुश्ती महासंघ के कामकाज से दूर रहेंगे।
डॉ. कुमार ने कहा कि इस तरह के संगीन मामले की रिपोर्ट एक हफ्ते के अंदर जनता के सामने आनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बृजभूषण को महासंघ से दूर रखकर उन्हें बचा रही है और उन्हें बर्खास्त किये बिना मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।
शादाब, यामिनी
वार्ता
More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image