Monday, Dec 2 2024 | Time 19:02 Hrs(IST)
image
खेल


टी-20 विश्वकप क्वालीफायर के समापन के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर फैसला: अटापट्टू

लंदन 08 अप्रैल (वार्ता) श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू अगले महीने टी-20 विश्वकप क्वालीफायर के समापन के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भविष्य पर फैसला लेंगी।
अटापट्टू ने पूर्वी लंदन में कहा, “मैंने अभी भी संन्यास का फैसला नहीं लिया है, जहां श्रीलंका कल तीन एकदिवसीय मैचों की पहली श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा।” उन्होंने कहा, “हम इसके बारे में बाद में बात कर सकते हैं। फिलहाल, मेरा ध्यान दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय और विश्वकप क्वालीफायर पर है। भविष्य में देखेंगे।”
उन्होंने रविवार को एक तस्वीर पोस्ट की और आंख मारते इमोजी के साथ लिखा, “डीआरएस की समीक्षा करें”। उन्होंने कहा, “कुछ निर्णय बहुत कठिन होते हैं। लेकिन जीवन में कभी न कभी हमें ऐसे निर्णय लेने ही पड़ते हैं। उसमें एक दिल, श्रीलंकाई झंडा और एक ट्रॉफी शामिल थी।”
राम
वार्ता
image