Friday, Apr 26 2024 | Time 23:00 Hrs(IST)
image
मुम्बई


अशोक से अपराध कबूल कराने की जांच हो: किरण

चंडीगढ़ 24 नवम्बर(वार्ता) हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने पुलिस द्वारा गुरूगाम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के द्वितीय कक्षा के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले बस कंडक्टर अशोक कुमार को यातनाएं देकर जबरन अपराध कबूल कराने की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
श्रीमती चौधरी ने आज यहां जारी एक बयान में सरकार से पीड़ित अशोक को सामान्य जिंदगी में लौटने के लिये समुचित सुरक्षा एवं मुआवजा प्रदान करने की मांग की। उन्हाेंने कहा कि पुलिस हिरासत में अशोक को कथित तौर पर नशे के इजेक्शन, करंट के झटके सहित थर्ड डिग्री यातनाएं दी गईं तथा उससे जबरन अपराध कबूल कराया गया। जमानत पर छूटने के बाद अशोक उसे दी गई यातनाओं के कारण शारीरिक और मानसिक रूप से बुरी तरह टूट चुका है और इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह खड़ा हो गया है।
उन्हाेंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अशोक को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने तथा उसे सामान्य जीवन जीने के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा उस यातनाएं देने वालों का पता लगाने के लिये उच्च स्तरीय जांच के आदेश देने और दोषियों को दंडित करने की मांग भी की।
रमेश.संजय
वार्ता
There is no row at position 0.
image