Wednesday, May 8 2024 | Time 06:52 Hrs(IST)
image
राज्य


लोकायुक्त को सशक्त बनाया जायेगा - कटारिया

जयपुर ,7 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि राजस्थान में लोकायुक्त कानून को और सशक्त बनाया जायेगा ।
श्री कटारिया ने विधानसभा में शून्य काल के बाद कांग्रेस सदस्यों के शोर शराबे के बीच शुरू हुयी कार्यवाही में राजस्थान लोकायुक्त तथा उप लोकायुक्त (संशोधन ) विधेयक 2018 पर भाजपा विधायक घनश्याम तिवाडी के सवालों का जवाब दे रहे थे । उन्होंने कहा कि राजस्थान में लोकायुक्त कानून मजबूती से कार्य कर रहा है और इसके तहत सभी प्रकरणों में मजबूती से कार्रवाई की गयी है।
उन्होंने कहा कि लोकायुक्त का कार्यकाल आठ वर्ष करने का प्रावधान देश के अन्य राज्यों के कानून के अनुरूप ही किया गया है और उच्चतम न्यायालय ने भी विधान सभा में पारित कानूनों को सही माना है। उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार लोकायुक्त कानूनों में परिवर्तन किया जाता है जो एक सतत प्रक्रिया है।
उन्होंने कहा कि लोकायुक्त ने प्रदेश में सशक्त कार्यवाही करते हुये 23978 दर्ज प्रकरणों में से 2375 प्रकरणों का निस्तारण किया है इसके अलावा खान घोटाले में चार जिलों के लंबित प्रकरणों को छोड़ कर सभी मामलों पर कार्यवाही की है।
निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने भी विधेयक पर विरोध करते हुये कहा कि वर्तमान लोकायुक्त कानून दंतविहीन है और इइसमें मुख्यमंत्री और मंत्रियों के खिलाफ जांच और कार्यवाही करने का प्रावधान रखा जाना चाहिये।
इससे पूर्व श्री तिवाडी ने अपनी आपत्ति जताते हुये कहा कि इस विधेयक को पारित करने से लोकायुक्त का सेवा काल आठ साल का प्रावधान रखना उचित नही है। उन्होंने कहा कि दंत विहीन यह संस्था सरकार पर बोझ है और इसे मध्य प्रदेश और कर्नाटक की तरह सशक्त बनाने की जरूरत है।
इससे पूर्व श्री तिवाडी द्वारा इस विघेयक के संबंध में रखे गये परिनियत संकल्प को ध्वनि मत से अस्वीकार कर दिया गया और इसे पारित कर दिया गया ।
अजय सैनी
वार्ता
More News
छत्तीसगढ़ में 70.56 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में 70.56 प्रतिशत मतदान

07 May 2024 | 11:45 PM

रायपुर 07 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात सीटों के लिए मंगलवार को 70.56 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव अधिकारियों के अनुसार तीसरे चरण में सात लोकसभा सीटों पर सबसे ज्यादा मतदान सरगुजा में 78.78 प्रतिशत जबकि सबसे कम बिलासपुर में 63.07 प्रतिशत मतदान हुआ है। वही रायगढ़ में 78.43 , दुर्ग में 71.30 , कोरबा में 74.82 , जांजगीर में 66.25 और रायपुर में 64.82 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में 66़ 05 प्रतिशत मतदान

मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में 66़ 05 प्रतिशत मतदान

07 May 2024 | 11:45 PM

भोपाल, 07 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों में आज मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और एक करोड़ 77 लाख से अधिक मतदाताओं में से औसतन 66़05 प्रतिशत लोगों ने नौ महिलाओं समेत कुल 127 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर दी।

see more..
image