Wednesday, May 8 2024 | Time 06:12 Hrs(IST)
image
राज्य


मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से में तेज बारिश के आसार

भोपाल 08 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से में आने वाले आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान भारी वर्षा होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।
स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में मौसम को प्रभावित करने वाले चार प्रकार के सिस्टम बने होने के कारण प्रदेश के नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर, शाजापुर, उज्जैन, देवास, शिवपुरी, श्योपुरकला एवं गुना जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।
विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभाग में आने वाले अनेक स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ने का अनुमान है। साथ ही जबलपुर, रीवा, सागर व शहडोल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा या गरज चमक की स्थिति के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
पिछले 24 घंटो के दौरान राज्य में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर बारिश हुई। प्रदेश के रीवा, जबलपुर, सागर, चंबल व ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, होशंगाबाद, उज्जैन व भोपाल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा इंदौर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज किया गया।
वहीं राज्य के आधा दर्जन स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की खबर मिली है। अनेक स्थानों पर थोड़े समय के लिए रूक-रुक कर वर्षा हुई। एक दर्जन से अधिक स्थानों पर आसमान में बादलों ने डेरा जमाकर रखा है। सुबह से ही अनेक स्थानों पर बदली छाई हुई है।
प्रदेश की राजधानी भोपाल में कल देररात से सुबह 12 बजे तक हल्की से मध्यम बारिश दर्ज किया गया। इसके बाद आसमान में बादल छाए रहे। यह स्थिति भोपाल शहर के अलावा आसपास कई स्थानों पर रहा। अगले चौबीस घंटों के दौरान ऐसे ही स्थिति होने का अनुमान है।
नाग
वार्ता
More News
छत्तीसगढ़ में 70.56 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में 70.56 प्रतिशत मतदान

07 May 2024 | 11:45 PM

रायपुर 07 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात सीटों के लिए मंगलवार को 70.56 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव अधिकारियों के अनुसार तीसरे चरण में सात लोकसभा सीटों पर सबसे ज्यादा मतदान सरगुजा में 78.78 प्रतिशत जबकि सबसे कम बिलासपुर में 63.07 प्रतिशत मतदान हुआ है। वही रायगढ़ में 78.43 , दुर्ग में 71.30 , कोरबा में 74.82 , जांजगीर में 66.25 और रायपुर में 64.82 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में 66़ 05 प्रतिशत मतदान

मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में 66़ 05 प्रतिशत मतदान

07 May 2024 | 11:45 PM

भोपाल, 07 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों में आज मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और एक करोड़ 77 लाख से अधिक मतदाताओं में से औसतन 66़05 प्रतिशत लोगों ने नौ महिलाओं समेत कुल 127 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर दी।

see more..
image