Thursday, May 9 2024 | Time 02:39 Hrs(IST)
image
राज्य


बिहार. सुशील किसान दो अंतिम पटना

श्री मोदी ने कहा कि बिहार सब्जी अत्पादन में तीसरे स्थान पर है। बिहार के वैशाली, समस्तीपुर, नालंदा, बेगूसराय और पटना जिले के 83 प्रखंडों में सब्जी प्राथमिक सहकारी समिति का गठन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब सुधा डेयरी के तर्ज पर सहकारी सब्जी फेडरेशन बनाकर सब्जी का संग्रहण, उसकी छंटाई करने के साथ ही मिनी कोल्ड स्टोरेज और कोल्ड चैन द्वारा सब्जी किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार धान की खरीददारी नमी के कारण नवम्बर से पहले नहीं कर पाती थी। सरकार अब पैक्सों में ड्रायर लगाने जा रही है ताकि किसानों के धान को सही समय पर खरीदा जा सके। इससे छोटे किसान औने-पौने दाम में अपने धान को बेच नहीं सकेंगे।
श्री मोदी ने कहा कि किसानों के उत्पादन को बाजार तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण टोला सड़कों से जोड़ा जा रहा है। बिहार सरकार 68 हजार 726 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण 35630 करोड़ रुपये की लागत कर चुकी है। अब सरकार मुख्यमंत्री टोला सम्पर्क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के माध्यम से अगले पांच वर्षों में 60 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराएगी।
सूरज सतीश
वार्ता
image