Thursday, May 9 2024 | Time 02:10 Hrs(IST)
image
राज्य


अहमदाबाद मनपा का 7509 करोड़ का ड्राफ्ट बजट तैयार

अहमदाबाद, 22 जनवरी (वार्ता) गुजरात की सबसे बड़ी महानगरपालिका और आबादी के लिहाज से देश के सातवें सबसे बड़े शहर अहमदाबाद की नगरीय स्थानीय इकाई का वर्ष 2019-20 के लिए 7509 करोड़ रूपये का ड्राफ्ट बजट आज प्रस्तुत किया गया।
अहमदाबाद महानगरपालिका के आयुक्त और आईएएस अधिकारी विजय नेहरा ने बताया कि इसमें अहमदाबाद को देश में रहने के लिहाज से पांच सबसे बेहतर जगहों में शुमार करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके तहत अगले तीन साल में यहां एक हजार इलेक्ट्रिक सिटी बसें और 30 हजार ई रिक्शा चलाने का लक्ष्य तय किया गया है।
इसमें शहर के बीचो बीच बहने वाली साबरमती नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए 500 करोड़ और इसके बाहरी इलाके पीराणा में कचरे के पहाड़ को ढकने की परियोजना के लिए 300 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
इसमें कई तरह के और नये प्रावधान किये गये हैं। अब इसे महानगरपालिका की स्टैंडिंग अथवा स्थायी समिति के समक्ष रखा जायेगा जो जरूरी परिवर्तन करेगी और बाद में इसे अंतिम रूप में महानगरपालिका में पारित कराया जायेगा।
रजनीश
वार्ता
image