Thursday, May 9 2024 | Time 05:25 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात एसीबी ने रिश्वत लेते हुए तीन को रंगे हाथ पकड़ा

अहमदाबाद, 21 अगस्त (वार्ता ) गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने रिश्वत लेने के चलते दो अलग अलग स्थानों से आज राज्य कुटीर उद्योग विभाग के एक हेड क्लर्क समेत तीन लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के सहायक निदेशक डी पी चूडासमा ने बताया कि एक महिला उद्यमी को जिला उद्योग विभाग की ओर से जिम के उपकरणों की खरीद के लिए आठ लाख रूपये का ऋण मंजूर कराने के एवज में सात हजार रूपये की रिश्वत ले रहे राजकोट के जिला उद्योग कार्यालय के हेड क्लर्क डी के राठौड़ को पकड़ लिया गया।
एक अन्य छापेमारी में अहमदाबाद के सड़क परिवहन कार्यालय यानी आरटीओ के जूनियर क्लर्क दशरथ चौधरी और उसके दलाल सुरक्षा गार्ड हितेन्दु परमार को 1200 रूपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। चौधरी ने ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी फार्म से जुड़ी कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए यह रिश्वत मांगी थी।
रजनीश
वार्ता
image