Friday, Apr 26 2024 | Time 11:54 Hrs(IST)
image
राज्य


लगातार 10 वें दिन भी कोरोना के नये मामलों का रिकार्ड, कुल 40 हज़ार के पार, सक्रिय 10 हज़ार के क़रीब

गांधीनगर, 10 जुलाई (वार्ता) गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 14 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 2024 हो गया है तथा इसके 875 नये मामले सामने आये हैं, जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इससे संक्रमितों की कुल संख्या 40155 पर पहुंच गयी है।
पिछले नौ दिनों में क्रमश: 861, 783, 778, 735, 725, 712, 687, 681 और 675 नये मामले आये थे और आज लगातार दसवें दिन इसमें बढ़ोत्तरी ही दर्ज की गयी है। हीरा एवं कपड़ा उद्योग के विश्वविख्यात केंद्र सूरत ने लगातार सातवें दिन और कुल मिला कर नौंवी बार सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद को आज भी पीछे छोड़ दिया। पिछले कई दिनों से इस दक्षिणी जिले में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जबकि अहमदाबाद में इनकी संख्या कुछ कम हो रही है।
पिछले 24 घंटे में 441 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 28183 हो चुका है।
आज पांच मौतें अहमदाबाद, चार सूरत और एक-एक अरवल्ली, जूनागढ़, जामनगर, महेसाणा और गांधीनगर में हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 161 अहमदाबाद, 14 वडोदरा और 118 सूरत के हैं। अब सक्रिय मामले बढ़ कर 9948 पर पहुंच गए हैं जिनमें से 68 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
अब तक कुल 449348 लोगों की जांच की गयी है जबकि 304048 लोग क्वारंटीन में हैं।
रजनीश
जारी वार्ता
More News
महाराष्ट्र में आठ सीटों पर दो घंटे में 7.45 प्रतिशत मतदान

महाराष्ट्र में आठ सीटों पर दो घंटे में 7.45 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 11:50 AM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र में दूसरे चरण के मतदान में विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र की आठ लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक एक करोड़ 49 लाख मतदाताओं में से लगभग 7.45 प्रतिशत ने अपने मतधिकार का प्रयोग किया। लिया।

see more..
भीलवाड़ा में बुजुर्ग मतदाता की मौत

भीलवाड़ा में बुजुर्ग मतदाता की मौत

26 Apr 2024 | 11:47 AM

भीलवाड़ा 26 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान भीलवाड़ा में शुक्रवार को एक बुजुर्ग मतदाता के चक्कर आकर गिर जाने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है।

see more..
image