Friday, Apr 26 2024 | Time 22:45 Hrs(IST)
image
राज्य


1136 नये मामले, कुल आंकड़ा 62 हज़ार के पार, 24 और मौतों के साथ अब तक 2465 मरे

गांधीनगर, 01 अगस्त (वार्ता) गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 24 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 2465 हो गया है तथा इसके 1136 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 62574 पर पहुंच गयी है।
बुरी तरह संक्रमण प्रभावित हीरा एवं कपड़ा उद्योग के विश्वविख्यात केंद्र सूरत ने आज नए मामलों के लिहाज़ से लगातार 29 वें दिन और कुल मिला कर 31वीं बार सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया। पिछले कई दिनों से इस दक्षिणी जिले में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
पिछले 24 घंटे में 875 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 45782 हो चुका है।
आज 12 मौतें सूरत, चार अहमदाबाद, दो-दो वडोदरा और महेसाणा तथा एक-एक जूनागढ़, नवसारी, पाटन और पोरबंदर में हुई।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 117 अहमदाबाद, 48 वडोदरा, 85 गांधीनगर, 64 पाटन, 43 राजकोट और 187 सूरत के हैं। अब सक्रिय मामले बढ़ कर 14327 हो गए हैं जिनमें से 78 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
अब तक कुल 791080 लोगों की जांच की गयी है जबकि 440456 लोग क्वारंटीन में हैं।
रजनीश
जारी वार्ता
More News
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 10:31 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image