Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:29 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात के 19 रेलवे स्टेशनों पर लगे रूफटॉप सोलर प्लांट

अहमदाबाद, 03 सितंबर (वार्ता) पश्चिम रेलवे के तहत गुजरात के 19 रेलवे स्टेशनों पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए गए हैं।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने गुरुवार को बताया कि राजकोट मंडल के आठ स्टेशनों, वडोदरा मंडल के छह स्टेशनों, अहमदाबाद मंडल पर साबरमती और आम्बली स्टेशनों, अहमदाबाद स्टेशन भवन और भावनगर मंडल के भावनगर और सोमनाथ स्टेशनों पर सोलर प्लांट लगाये गये हैं।
वड़ोदरा मंडल में वड़ोदरा, ओड, मकरपुरा, वरनारना, साधनपुरा स्टेशन भवनों तथा गोधरा स्टेशन भवन और प्लेटफाॅर्म पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाये गये हैं। राजकोट मंडल में राजकोट, ओखा, जामनगर, चामराज, लखमाची, मोदपुर, लखबावल और पिपली स्टेशनों पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाये गये हैं। इसी प्रकार अहमदाबाद मंडल पर साबरमती और आम्बली स्टेशनों के अलावा अहमदाबाद स्टेशन भवन पर सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। भावनगर मंडल के भावनगर और सोमनाथ स्टेशनों पर भी सोलर प्लांट लगाये गये हैं। इसके अलावा रेलवे क्रॉसिंगों पर भी सोलर प्लांट लगाये गये हैं।
श्री ठाकुर ने बताया कि अपनी सभी ऊर्जा जरूरतों के लिए 100 प्रतिशत आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य को पूरा करने और राष्ट्रीय सोलर पावर लक्ष्यों में योगदान देने की दृष्टि से पश्चिम रेलवे द्वारा अपने 75 स्टेशनों को अब तक सोलराइज्ड किया जा चुका है। सोलर पावर का उपयोग रेलवे के लक्ष्य नेट जीरो कार्बन एमिशन रेलवे को 2030 से पहले प्राप्त करने में उल्लेखनीय गति प्रदान करेगा।
प. रेलवे के 75 स्टेशनों पर 8.67 एमडब्ल्यूपी क्षमता वाले रूफटॉप सोलर प्लांट विभिन्न रेलवे स्टेशनों और कार्यालय भवनों पर लगाये गये हैं। इन प्लांट्स को ग्रिड से कनेक्ट कर शुरू किया गया है जिसके परिणामस्वरूप वित्त वर्ष के दौरान तीन करोड़ रुपये की बचत हुई है।
मुंबई मंडल के 22 स्टेशनों, मुंबई मंडल में चर्चगेट, ग्रांट रोड, माटुंगा रोड, अंधेरी, मुंबई सेंट्रल, लोअर परेल, माहिम, खार रोड, सांताक्रुज, राम मंदिर, मालाड, कांदिवली, बोरीवली, दहिसर, मीरा रोड, भायंदर, वसई, नालासोपारा, दहानू रोड स्टेशनों पर, जबकि दादर और बांद्रा टर्मिनल के स्टेशन और प्लेटफार्मों पर रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित किये गये हैं। रतलाम के मंडल के 34 स्टेशनों, चंदेरिया, निंभोरा, गंभीरी, जावद रोड, मांगलिया गांव, अजनोद, लक्ष्मीबाई नगर, रुनयाल जसमिया, पिपलिया, मंदसौर, नौगांवा, रुनिजा, बांगरोद, सीहोर, कालापीपल, पंचवान, मक्सी, विक्रम नगर, इंदौर, उज्जैन, देवास, चित्तौड़गढ़, मेघनगर, बजरंगगढ़, फतेहाबाद, गौतमपुरा, डॉक्टर अंबेडकर नगर (महू), नागदा, नीमच, जावरा, बड़नगर, शुजालपुर और खाचरोद स्टेशनों तथा रतलाम स्टेशन बिल्डिंग और प्लेटफाॅर्म पर रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित किये गये हैं।
अनिल, यामिनी
वार्ता
More News
मायावती रविवार को मुरैना में संबोधित करेंगी चुनावी सभा

मायावती रविवार को मुरैना में संबोधित करेंगी चुनावी सभा

27 Apr 2024 | 10:13 AM

मुरैना, 27 अप्रैल (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती रविवार को मुरैना-श्योपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रमेश चन्द्र गर्ग के समर्थन में यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगीं।

see more..
मणिपुर में कुकी उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद, चार घायल

मणिपुर में कुकी उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद, चार घायल

27 Apr 2024 | 9:57 AM

इंफाल, 27 अप्रैल (वार्ता) मणिपुर के नारानसेना इलाके में शनिवार को संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए।

see more..
गुजरात में अवैध 25 पिस्तौल, 90 कारतूस के साथ छह गिरफ्तार

गुजरात में अवैध 25 पिस्तौल, 90 कारतूस के साथ छह गिरफ्तार

27 Apr 2024 | 9:38 AM

अहमदाबाद, 26 अप्रैल (वार्ता) गुजरात में आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने अवैध 25 पिस्तौल और 90 कारतूस के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

see more..
image