Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:51 Hrs(IST)
image
राज्य


पश्चिम रेलवे के खिलाड़ियों को किया सम्मानित

अहमदाबाद, 26 मई (वार्ता) पश्चिम रेलवे के खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
जनसम्पर्क विभाग द्वारा शुक्रवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे के प्रतिभावान खिलाडिय़ों ने नई उपलब्धियां हासिल की हैं और संगठन का नाम रौशन किया है। कई खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिपों में भारतीय रेल का प्रतिनिधित्व किया और सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करके देश तथा पश्चिम रेलवे को गौरवान्वित किया है। साथ ही, पश्चिम रेलवे की टीमों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में खेल की विभिन्न श्रे‍णियों में भाग लिया है और जीत हासिल की हैं।
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने 25 मई को महालक्ष्मी स्‍पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित एक समारोह में पश्चिम रेलवे के खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। इसके बाद पश्चिम रेलवे मुख्यालय और मुंबई सेंट्रल मंडल की टीमों के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच भी खेला गया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्शाया है और खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा की है। महाप्रबंधक ने पश्चिम रेलवे के प्रत्येक खिलाड़ी द्वारा न केवल रेलवे वरन देश के लिए ख्‍याति अर्जित करने के लिए किए जाने वाले वर्षों के प्रशिक्षण, कड़े परिश्रम और समर्पण की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि हर सफल एथलीट के पीछे एक प्रेरक कोच होता है। उन्होंने खेल प्रशिक्षकों और पश्चिम रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अधिकारियों को बधाई दी और प्रशंसा की जिन्होंने कुशलतापूर्वक अभ्यास सत्रों की योजना बनाने और उसे क्रियान्वित करने में मदद की है।
श्री मिश्र ने कहा कि यह सम्मान समारोह खिलाडि़यों को उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने तथा राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर ख्याति दिलाने के लिए प्रेरित और प्रोत्‍साहित करेगा।
उन्होंने पी सुरेश-गोल्ड मेडलिस्ट, एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप, अमित पाटिल जो भारतीय खो-खो टीम के सदस्य थे जिसने चौथी एशियाई खो-खो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, रूपिन - कुश्ती (ग्रीको-रोमन शैली), एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता, रोहित दहिया, कुश्ती (ग्रीको-रोमन शैली), एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप, सुश्री राजेश्वरी गायकवाड़ - विश्व कप (महिला क्रिकेट) और सुश्री नवनीत कौर - (महिला हॉकी) को सम्‍मानित किया। श्री मिश्र ने विभिन्न राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा पश्चिम रेलवे को अपने खिलाडिय़ों पर गर्व है और उनकी आगामी स्‍पर्धाओं तथा टूर्नामेंटों की सफलता की कामना करती है।
अनिल.संजय
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में दूसरे चरण में भी औसतन आठ प्रतिशत कम हुआ मतदान

मध्यप्रदेश में दूसरे चरण में भी औसतन आठ प्रतिशत कम हुआ मतदान

27 Apr 2024 | 10:17 AM

भोपाल, 27 अप्रैल (वार्ता) मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के तमाम प्रयासों के बावजूद मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छह संसदीय क्षेत्रों में 58़ 35 प्रतिशत मतदान हुआ, जो वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से लगभग आठ प्रतिशत कम है। उस समय औसतन 67 प्रतिशत मतदान हुआ था।

see more..
मायावती रविवार को मुरैना में संबोधित करेंगी चुनावी सभा

मायावती रविवार को मुरैना में संबोधित करेंगी चुनावी सभा

27 Apr 2024 | 10:13 AM

मुरैना, 27 अप्रैल (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती रविवार को मुरैना-श्योपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रमेश चन्द्र गर्ग के समर्थन में यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगीं।

see more..
मणिपुर में कुकी उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद, चार घायल

मणिपुर में कुकी उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद, चार घायल

27 Apr 2024 | 9:57 AM

इंफाल, 27 अप्रैल (वार्ता) मणिपुर के नारानसेना इलाके में शनिवार को संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए।

see more..
image