Thursday, May 9 2024 | Time 08:48 Hrs(IST)
image
राज्य


ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस बहाल, परिवर्तित मार्ग पर चलेगी

राजकोट, 06 अप्रैल (वार्ता) ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस को बहाल कर दिया गया है। यह ट्रेन 12 मई तक परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
मंडल रेल प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि पश्चिम-मध्य रेलवे के बीना स्टेशन पर मरम्मत कार्य के कारण रेल ओखा-गोरखपुर और गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस जिसे पहले 12 मई तक रद्द किया गया था, वह अब रद्द होने की जगह आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी। आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें: ट्रेन नं 15046 ओखा-गोरखपुर एक्स्प्रेस 14, 21, 28 अप्रैल, पांच और 12 मई को तथा ट्रेन नं 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 11, 18, 25 अप्रैल, दो और नौ मई को अब रद्द होने की जगह आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग वाया मकसी, गुना और ग्वालियर होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेनें नहीं जायेंगी,
उसमें अशोक नगर, मुंगावली, बीना और वीरांगना लक्ष्मीबाई (झाँसी), स्टेशन शामिल हैं।
उन्होंने रेल यात्रियों से निवेदन किया है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर
अपनी यात्रा प्रारम्भ करें।
अनिल.श्रवण
वार्ता
image