Thursday, May 9 2024 | Time 10:54 Hrs(IST)
image
राज्य


साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन का फाउंडेशन का कार्य प्रगति पर

अहमदाबाद, 23 अप्रैल (वार्ता) गुजरात में साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन का फाउंडेशन का कार्य प्रगति पर है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एमएएचएसआर) कॉरिडोर का टर्मिनल स्टेशन साबरमती महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम के चरखे से प्रेरित है। इस स्टेशन को लगभग 45,094 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाने की योजना है। प्लेटफार्म की संख्या चार, स्टेशन की ऊंचाई जमीनी स्तर से 44 मीटर, फाउंडेशन का काम पूरा हो गया है। प्रथम तल पर स्लैब निर्माण का काम चल रहा है।
साबरमती नदी पर पुल: बुलेट ट्रेन मार्ग गुजरात के अहमदाबाद जिले में साबरमती नदी से होकर गुजरेगा। पुल की प्रमुख विशेषतायें इस प्रकार हैं। पुल की लंबाई 480 मीटर, नदी की चौड़ाई 350 मीटर, इसमें 76 मीटर के पांच और 50 मीटर के दो स्पैन शामिल हैं। खम्भों की ऊंचाई 31 से 33.5 मीटर हैं। छह मीटर और 6.5 मीटर व्यास के गोलाकार खम्भे शामिल हैं। यह पुल साबरमती और अहमदाबाद बुलेट ट्रेन स्टेशन के बीच में है। स्टेशन का फाउंडेशन का कार्य प्रगति पर है।
साबरमती रोलिंग स्टॉक डिपो को जापानी शिंकानसेन डिपो के आधार पर डिजाइन किया जा रहा है। लगभग 83 हेक्टेयर क्षेत्रफल का साबरमती रोलिंग स्टॉक डिपो सबसे बड़ा डिपो है। इसमें निरीक्षण बे, वाशिंग प्लांट, वर्कशॉप, शेड, स्टेबलिंग लाइन आदि के साथ ट्रेनसेट के हल्के और भारी रखरखाव दोनों के लिये अत्याधुनिक उपकरण होंगे। साबरमती डिपो की कार्यशालाओं में कुछ सबसे बड़े औद्योगिक शेड होंगे। एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के लिये ओएचई (ओएचई) फाउंडेशन का कार्य और आरसीसी (आरसीसी) का कार्य प्रगति पर है।
बुलेट ट्रेन परियोजना के साथ अहमदाबाद शहर को ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी में मिल रहा है नया आयाम: अहमदाबाद बुलेट ट्रेन स्टेशन शहर के समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक लोकाचार से प्रेरित है। जहां एक ओर स्टेशन की छत सैकड़ों पतंगों के एक कैनवास को दर्शाती है, वहीं दूसरी ओर स्टेशन का अग्रभाग प्रतिष्ठित सैयद सिद्दीकी की जाली के जटिल जाली काम से प्रेरित है। स्टेशन को प्लेटफॉर्म नंबर 10, 11 और 12 के ऊपर मौजूदा पश्चिमी रेलवे स्टेशन पर लगभग 38,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनाने की योजना बनायी जा रही है। प्लेटफार्म की संख्या दो, स्टेशन की ऊंचाई जमीनी स्तर से 33.7 मीटर, 435 मीटर का कॉनकोर्स स्लैब और 150 मीटर का प्लेटफॉर्म लेवल स्लैब पूरा हो गया है।
अनिल.श्रवण
वार्ता
More News
यादव आज तीन लोकसभा क्षेत्रों में करेंगे चुनाव प्रचार

यादव आज तीन लोकसभा क्षेत्रों में करेंगे चुनाव प्रचार

09 May 2024 | 10:17 AM

भोपाल, 09 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज तीन संसदीय क्षेत्रों खण्डवा, खरगोन और देवास में चुनाव प्रचार करेंगे।

see more..
रमेश एदाते शिंदे सेना में शामिल हुए

रमेश एदाते शिंदे सेना में शामिल हुए

09 May 2024 | 10:13 AM

मुंबई, 08 मई (वार्ता) शिवसेना (ठाकरे) के नेता एवं महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे के करीबी सहयोगी रमेश एदाते बुधवार को शिवसेना (शिंदे) में शामिल हो गए।

see more..
image