Thursday, May 9 2024 | Time 01:24 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात में शराब, नकदी सहित 121.65 करोड़ रु का सामान जब्त

गांधीनगर 23 अप्रैल (वार्ता) गुजरात में चुनाव आचार संहिता लागू होने से अब तक अवैध नशीले पदार्थ, शराब, सोना, चांदी तथा नकद रुपये सहित 121.65 करोड़ रुपये कीमत का सामान जब्त किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पी. भारती ने मंगलवार को बताया कि चुनाव व्यय निगरानी एवं नियंत्रण के लिए राज्य में कार्यरत 756 फ्लाइंग स्क्वाड और 1,203 स्टेटिक सर्विलांस की टीमों ने अब तक 7.89 करोड़ रुपये नकद, 14.69 करोड़ रुपये कीमत की 5.04 लाख लीटर शराब, 36.63 करोड़ रुपये कीमत का 69.80 किलोग्राम सोना और चांदी, 3.57 करोड़ रुपये मूल्य के 777.41 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ और मोटरकार, मोटरसाइकिल, सिगरेट, लाइटर और अखाद्य गुड़ सहित 58.85 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुएं मिलकर कुल 121.65 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया है।
श्रीमती भारती ने बताया कि सी-विजील मोबाइल ऐप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में 16 मार्च से 21 अप्रैल तक कुल 2,838 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन सभी शिकायतों का भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप त्वरित निकाल किया गया है।
उन्होंने बताया कि नेशनल ग्रीवेंस सर्विस पोर्टल (एनजीएसपी) पर 16 मार्च से 21 अप्रैल तक मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) के संबंध में 8,142 मतदाता सूची के संबंध में 760, मतदाता पर्ची के संबंध में 200 और अन्य 1,900 शिकायतें मिलकर कुल 11,002 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में संचालित कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर पर 16 मार्च से 21 अप्रैल तक कुल 198 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से सभी का चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार उचित निकाल किया गया है। इसके अलावा कार्यालय को मीडिया के माध्यम से 18, पोस्ट, ई-मेल और राजनीतिक दलों के माध्यम से 39, भारत के चुनाव आयोग के माध्यम से 45 और अन्य 406 मिलकर कुल 508 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
अनिल , जांगिड़
वार्ता
More News
गुजरात में 60.13 प्रतिशत मतदान

गुजरात में 60.13 प्रतिशत मतदान

08 May 2024 | 11:57 PM

गांधीनगर, 08 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की सभी 25 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को अनुमानित औसत 60.13 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में 71.98 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में 71.98 प्रतिशत मतदान

08 May 2024 | 11:53 PM

रायपुर 08 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 71.98 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 मई को पटना में रोड शो, तैयारी में जुटी भाजपा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 मई को पटना में रोड शो, तैयारी में जुटी भाजपा

08 May 2024 | 11:50 PM

पटना 08 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार में इस बार के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के समर्थन में 12 मई को राजधानी पटना में एक विशाल रोड शो करेंगे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसकी तैयारी में जुट गई है।

see more..
image