Friday, May 10 2024 | Time 00:03 Hrs(IST)
image
राज्य


आणंद में प्राकृतिक कृषि के लिये प्रशिक्षण देने का अभियान शुरु: देवव्रत

आणंद, 24 अप्रैल (वार्ता) गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बुधवार को आणंद में प्राकृतिक कृषि के लिये प्रशिक्षण देने का अभियान का शुभारम्भ करवाया।
श्री देवव्रत ने बुधवार को प्राकृतिक कृषि पद्धति का दायरा बढ़ाने के लिए कोटक महिंद्रा
बैंक के कॉर्पोरेट सामाजिक सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत प्राकृतिक कृषि अभियान
का शुभारम्भ करवाया। श्री श्री रविशंकर जी के आर्ट ऑफ लिविंग के व्यक्ति विकास केंद्र
के माध्यम से आणंद जिले के 100 गांवों में किसानों को प्राकृतिक कृषि के लिये प्रशिक्षण
और प्रेरणा देने का अभियान शुरू किया जायेगा।
राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के लिये रासायानिक खेती खास तौर
पर जिम्मेदार है। रासायनिक खाद में मौजूद नाइट्रोजन, खेत में खाद के छिड़काव के वक्त हवा में ऑक्सीजन के सम्पर्क में आता है, तब नाइट्रोक्साइड बनता है। यह कार्बन डाईऑक्साइड से 312 गुना ज्यादा खतरनाक है। ऑर्गेनिक-जैविक खेती में मीथेन गैस
उत्पन्न होती है, जो कार्बन डाईऑक्साइड से 22 गुना ज्यादा खतरनाक है। पर्यावरण को
भारी नुकसान पहुंचाने वाली रासायनिक खेती और ऑर्गेनिक खेती को छोड़कर किसान प्राकृतिक खेती अपनाएं, यह समय की मांग है। उन्होंने कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा सी.एस.आर. प्रवृत्तियों के अंतर्गत होने वाले सेवा कार्यों की सराहना की।
कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्वों के अंतर्गत गुजरात में प्राकृतिक खेती पद्धति का दायरा बढ़ाने के साथ ही, शिक्षण, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, खेल-कूद और प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत कार्यों सहित विभिन्न 19 प्रोजेक्ट कार्यरत हैं। श्री श्री रविशंकर जी के आर्ट ऑफ लिविंग के व्यक्ति विकास केंद्र के माध्यम से गुजरात सरकार के कृषि विभाग, आत्मा प्रोजेक्ट के परामर्श में रहकर प्राकृतिक खेती का दायरा बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा आणंद जिले के किसान संगठनों को सोइल टेस्टिंग किट भी निशुल्क प्रदान किये जायेंगे।
श्री आचार्य देवव्रत के करकमलों द्वारा आज आणंद जिले के केतनभाई पटेल और कल्पेशभाई पटेल को सर्वप्रथम सोइल टेस्टिंग किट अर्पण की गई। इस मौके पर कोटक महिंद्रा बैंक के सीनियर कंसल्टंट श्री प्रकाश नायक, सीनियर मैनेजर जय शाह, रीजनल
ब्रांच बैंकिंग हेड राजेश गढवी, ग्रुप सी.एस.आर. के वाइस प्रेसिडेंट गजेंद्र दीक्षित, आर्ट ऑफ लिविंग- व्यक्ति विकास केंद्र के चेयरमेन प्रसन्ना प्रभु, डायरेक्टर पार्टनरशिप मनीष असर्पोता और व्यक्ति विकास केंद्र के गुजरात प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर चिंतन व्यास भी उपस्थित रहे।
अनिल.श्रवण
वार्ता
More News
वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए समावेशी योजना तैयार करें वन विभाग: धामी

वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए समावेशी योजना तैयार करें वन विभाग: धामी

09 May 2024 | 11:37 PM

हल्द्वानी/काशीपुर/नैनीताल, 09 मई (वार्ता) कुमाऊं के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को ऊधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में पेयजल और वनाग्नि की घटनाओं की और कहा कि वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग एक समावेशी प्लान तैयार करे।

see more..
कांग्रेस ने तुष्टिकरण की सारी सीमाएं कर दी पार-भजनलाल

कांग्रेस ने तुष्टिकरण की सारी सीमाएं कर दी पार-भजनलाल

09 May 2024 | 11:34 PM

वारंगल, 09 मई (वार्ता ) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर देश को लूटने एवं बांटने का काम करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने तुष्टिकरण की सारी सीमाएं पार कर दी हैं और पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के किए गए अपमान को वारंगल की जनता भूली नहीं है।

see more..
image