Thursday, May 9 2024 | Time 13:59 Hrs(IST)
image
राज्य


प रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिये चलायेगी तीन जोड़ी समर ट्रेनें

वडोदरा, 26 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर तीन जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
जनसंपर्क विभाग द्वारा शुक्रवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्‍या 09129/09130 बांद्रा टर्मिनस - रीवा अनारक्षित विशेष (साप्ताहिक) [18 फेरे]: ट्रेन संख्या 09129 बांद्रा टर्मिनस-रीवा साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 0430 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 0700 बजे रीवा पहुंचेगी। यह ट्रेन दो मई से 27 जून तक चलेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09130 रीवा-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 1100 बजे रीवा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 1215 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन तीन मई से 28 जून तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, भेस्तान (आगमन 0830/प्रस्थान 0835), चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्‍या 09121/09122 वलसाड-दानापुर-उधना एसी स्पेशल (02 फेरे): ट्रेन संख्‍या 09121 वलसाड-दानापुर एसी स्पेशल रविवार, 28 अप्रैल को वलसाड से 2215 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार, 30 अप्रैल को 1135 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09122 दानापुर-उधना एसी स्पेशल मंगलवार, 30 अप्रैल को दानापुर से 1435 बजे प्रस्‍थान करेगी और गुरुवार दो मई को 0300 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर और आरा स्‍टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09121 का उधना (आगमन 2315/प्रस्थान 2345) स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्‍या 09557/09558 भावनगर टर्मिनस - दिल्ली कैंट स्पेशल (साप्ताहिक) [20 फेरे]: ट्रेन संख्‍या 09557 भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को भावनगर टर्मिनस से 1515 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 1310 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। यह ट्रेन तीन मई से 28 जून तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09558 दिल्ली कैंट- भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार को दिल्ली कैंट से 1525 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 1225 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन चार मई से 29 जून तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भावनगर परा, सीहोर गुजरात, ढोला, बोटाद, सुरेंद्रनगर गेट, विरमगाम, चांदलोडिया बी, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी और गुड़गांव स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09121 एवं 09557 की बुकिंग 27 अप्रैल, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।
अनिल.श्रवण
वार्ता
More News
जालंधर में भारी मात्रा में हथियारों सहित दो तस्कर गिरफ्तार

जालंधर में भारी मात्रा में हथियारों सहित दो तस्कर गिरफ्तार

09 May 2024 | 1:55 PM

जालंधर 09 मई (वार्ता) पंजाब के जालंधर में काउंटर इंटेलिजेंस ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि खुफिया जानकारी आधारित ऑपरेशन में तेजी से कार्रवाई करते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस, जालंधर ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 06 अवैध पिस्तौल और 07 मैगजीन के साथ 02 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

see more..
वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र पर विशेष व्यवस्था : के. रवि कुमार

वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र पर विशेष व्यवस्था : के. रवि कुमार

09 May 2024 | 1:46 PM

रांची, 09 मई (वार्ता) झारखंड में लोकसभा आम चुनाव में मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं।

see more..
इंदौर : नोटा मुद्दे को लेकर बोले विजयवर्गीय, ये विकल्प हित में नहीं

इंदौर : नोटा मुद्दे को लेकर बोले विजयवर्गीय, ये विकल्प हित में नहीं

09 May 2024 | 1:39 PM

इंदौर, 09 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर संसदीय क्षेत्र में इन दिनों गर्माए 'नोटा' से जुड़े मुद्दे को लेकर राज्य सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उपलब्ध प्रत्याशियों में से सर्वाधिक योग्य को मत देना ही समझदारी है और नोटा का विकल्प हमारे हित में नहीं है।

see more..
image