Thursday, May 2 2024 | Time 17:48 Hrs(IST)
image
राज्य


सात दिवसीय मगहर महोत्सव शुरु

संतकबीरनगर, 11 जनवरी, (वार्ता) उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में कबीर की निर्वाण में आयोजित होने वाले सात दिवसीय मगहर महोत्सव का आज शुभारम्भ हो गया ।
मगहर महोत्सव का उदघाटन प्रदेश के खाद्य एंव रसद राज्य मंत्री लक्ष्मीकान्त निषाद ने फीता काटकर किया । इस महोत्सव में भाग लेने के लिए देश-विदेश से कबीरपंथी मगहर आ रहे है ।
श्री निषाद ने कहा कि कबीर दास के उपदेश आपसी भाईचारा प्रेम भाव को बढाते है । कबीर ने मानवता की रक्षा के लिए आडम्बर से बचने के लिए जो उपदेश दिए उन्हें अपनाकर राष्ट्र की एकता अखण्डता को मजबूत करना चाहिए ।
संत कबीर आश्रम मगहर के महंत संत विचार दास ने कहा कि कबीर के उपदेशो का प्रचार-प्रसार पूरे दुनिया में किये जाने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि 12 जनवरी से 18 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में
सर्वधर्म सद्भाव सम्मेलन, कौमीएकता ,गोष्ठी कबीर दरबार कवि सम्मेलन मुशायरा ,जवाबी बिरहा, कव्वाली, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के अलावा संत सम्मेलन समेत विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे ।
सं त्यागी विनोद
वार्ता
image