Tuesday, Mar 19 2024 | Time 11:10 Hrs(IST)
image
मुम्बई


हरियाणा सरकार पत्रकारों को प्रतिमाह देगी 10 हजार रुपए पेंशन

हरियाणा सरकार पत्रकारों को प्रतिमाह देगी 10 हजार रुपए पेंशन

चंडीगढ़ 27 मई (वार्ता) हरियाणा सरकार पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार 20साल काम करने वाले पत्रकारों को प्रतिमाह 10 हजार रुपए पेंशन देगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने आज यहां पत्रकारों के एक दिन के सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार 20 वर्ष तक सेवा करने वाले पत्रकारों को 60 साल की उम्र के बाद प्रतिमाह 10 हजार रुपए पेंशन के रूप में दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने राज्य के मान्यताप्राप्त पत्रकारों के लिए कैशलेस मेडिक्लेम की सुविधा देने की भी घोषणा की। इसके तहत पत्रकारों को उपचार के लिए पांच लाख रुपए तक दिये जाएंगे। राज्य सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लिया है, जिसके तहत पांच साल तक निरन्तर पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मान्यता प्राप्त पत्रकारों की श्रेणी में शामिल किया जाएगा। श्री खट्टर ने कहा कि वेब पोर्टल के पत्रकारों को भी मान्यता देने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का जीवन बीमा भी किया जाएगा, जिसकी 10 लाख और 20 लाख रुपए- दो श्रेणियां होंगी और इसमें डेस्क के पत्रकारों को भी शामिल किया गया है। बीमे के प्रीमियम की आधी राशि पत्रकार को देनी होगी और शेष आधी राशि राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि घर से अखबार निकालने वाले पत्रकारों की सुविधा के लिए जिलों में मीडिया सेंटर खोले जायेंगे, जहां उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी और वे वहां से अपना काम कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार राज्य मशहूर पत्रकार बाल मुकुंद के पैतृक स्थान पर उनका स्मारक बनाने पर विचार कर रही है। संजीव अजय वार्ता

There is no row at position 0.
image