Wednesday, May 8 2024 | Time 18:27 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राष्ट्रीय एनजीटी फटकार दो अंतिम मथुरा

अधिवक्ता सार्थक चतुर्वेदी ने अदालत को बताया की गिरिराज पर्वत के वन क्षेत्रों में व नगर निकाय क्षेत्रों में जो भी अतिक्रमण हटाने के आदेश किये गए हैं, उन पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है, जिस पर न्यायाधीश रघुवेन्द्र सिंह राठौर तथा डॉ सत्यवान सिंह गब्र्याल की बैंच ने नाराजगी जताते हुए उत्तर प्रदेश व राजस्थान सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अधिकारी अदालत को गुमराह करने की कोशिश ना करें, और कहा कि कोर्ट के आदेशों का अनुपालन नहीं किया तो सभी संबंधित अधिकारियों पर जुर्माना लगेगा ।
श्री चतुर्वेदी ने न्यायालय से गिरिराज परिक्रमा मार्ग में सर्विस रोड के विषय को भी उठाया जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार के अधिवक्ता द्वारा कोर्ट को बताया गया की सर्विस रोड को लेकर पी डब्ल्यू डी विभाग द्वारा राइट्स से सर्वे करवाया जा रहा है, जिसकी डी पी आर जल्द ही शासन को भेज दी जायेगी । पार्किंग को लेकर भी कोर्ट द्वारा दोनो सरकारों को हिदायत देते हुए कहा की राजस्थान की तरफ से आने वाली गाड़ियों के लिये एक बड़ी पार्किंग की व्यवस्था की जाये जिसमे की भारी वाहन व छोटे वाहन अलग अलग खड़े किये जा सकें ।
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से गिरिराज परिक्रमा के मंदिरों व राधा कुंड में बने ई टी पी की प्रगति पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया है, तथा वन विभाग के अधिकारियों तथा नगर पंचायत के अधिकारियों को भी अपने द्वारा किये गए कार्य प्रगति का शपथ पत्र दाखिल करने के आदेश किये गए हैं, याचिका की अगली सुनवाई 13 नवम्बर को होना तय है ।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
प्रियंका ने भाई राहुल के चुनाव प्रचार की कमान संभाली

प्रियंका ने भाई राहुल के चुनाव प्रचार की कमान संभाली

08 May 2024 | 4:34 PM

रायबरेली 08 मई (वार्ता) गांधी परिवार की प्रतिष्ठा से जुड़े रायबरेली संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के पक्ष में उनकी बहन एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को चुनाव प्रचार का आगाज करते हुये केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किये।

see more..
image