Thursday, May 2 2024 | Time 03:10 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


हिंडन नदी को पुनर्जीवित करने में मनरेगाकर्मी देंगे सहयोग

सहारनपुर, 13 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर की मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) रेनू तिवारी ने बताया कि मृत पड़ी हिंडन नदी को नया जीवन देने के लिए अब मनरेगाकर्मियों को लगाया गया है और इस काम की शुरूआत बेहट क्षेत्र से की गई है।
रेनू तिवारी के मुताबिक हिंडन पश्चिमी उत्तर प्रदेश की उन बड़ी नदियों में शामिल है जो नगरों का कूड़ा,कचरा और गंदा पानी ढोते-ढोते मृत अवस्था में पहुंच गई है। इस नदी में बरसात के अलावा अपने खुद के पानी का अभाव होता है। सहारनपुर के टपरी गांव में इस नदी में पेपर मिल से निकलने वाला दूषित पानी और धमोला का नगर शहर का सीवरेज इस नदी में गिरता है।
मुख्य विकास अधिकारी ने हिंडन को पुनर्जीवित करने के अभियान को मनरेगा से जोड़ दिया है। उनका कहना है कि इससे बजट में कोई अतिरिक्त भार नहीं होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। हिंडन की सफाई के साथ-साथ जल संरक्षण खुद तलाब और नदी में पानी की उपलब्धता बढ़ाने में सहायक होगी।
सं त्यागी
वार्ता
image