Wednesday, May 8 2024 | Time 23:01 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अमृतसर की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में डीजीपी ने दिए सतर्कता बरतने के निर्देंश

अमृतसर की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में डीजीपी ने दिए सतर्कता बरतने के निर्देंश

लखनऊ ,18 नवम्बर (वार्ता) अमृतसर (पंजाब) में रविवार को हुई आतंकी घटना के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह ने सतर्कता बरतने के साथ ही सभी धार्मिक स्थलों एवं प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि अमृतसर की घटना के बाद डीजीपी ने उत्तर प्रदेश में पुलिस को सतर्कता बरतने के साथ ही सभी धार्मिक स्थालों पर सुरक्षा बढ़ाने और निरन्तर सतर्क दृष्टि रखे को कहा है । उन्होंने अपने निर्देशों में समुचित सुरक्षा व्यवस्था करते हुए अन्तर्राज्यीय सीमाओं विशेष कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सघन चेकिंग कराना सुनिश्चित किया जाये, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनी रहें।

गौरतलब है कि रविवार को आतंकवादियों ने अमृतसर के निकट एक गांव में निरंकारी भवन पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें 03 लोगों की मृत्यु हो गयी और करीब 10 लोग घायल हुए हैं। घटना के समय करीब 200 लोग वहां मौजूद थे ।

image