Wednesday, May 8 2024 | Time 06:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आवासहीन वनटांगिया, मुसहर वर्ग के परिवारों को मिलेगी छत

आवासहीन वनटांगिया, मुसहर वर्ग के परिवारों को मिलेगी छत

लखनऊ 06 दिसम्बर, (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वनटंगिया और मुसहर वर्ग के पात्र लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिये जमीन अथवा आवासीय पट्टा आवंटित करने का निर्णय लिया है।

मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने गुरूवार को जिलाधिकारियों को इस संबंध में कार्यवाही के निर्देश देते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा,कालाजार आदि से प्रभावित वनटांगिया एवं मुसहर वर्ग के आवास विहीन परिवारों को इस योजना के अन्तर्गत आवास उपलब्ध कराने का प्राविधान है।

उन्होने बताया कि ऐसे आवासहीन लाभार्थी जो मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पात्रता में आते हैं, लेकिन उनके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है। स्वाभाविक रूप से ऐसे परिवार जो भूमिहीन भी हों और आवासहीन भी हों, वह आवासीय योजना की सर्वोच्च प्राथमिकता में आते हैं।

जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत चिन्हित भूमिहीन पात्र परिवारों को राजस्व विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी समन्वय करते हुए तत्काल आवास के लिये भूमि/आवासीय पट्टा उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

प्रदीप

वार्ता

More News
रायबरेली लोकतंत्र का मजबूत पहरेदार: प्रियंका

रायबरेली लोकतंत्र का मजबूत पहरेदार: प्रियंका

07 May 2024 | 8:50 PM

रायबरेली 07 मई (वार्ता) कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि रायबरेली से उनका दिल का रिश्ता है और यह लोकसभा क्षेत्र लोकतंत्र का मज़बूत पहरेदार है।

see more..
देश में नहीं, सरहद पार से मिल रहा है कांग्रेस को समर्थन: स्मृति ईरानी

देश में नहीं, सरहद पार से मिल रहा है कांग्रेस को समर्थन: स्मृति ईरानी

07 May 2024 | 8:37 PM

अमेठी 07 मई (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि देश में कांग्रेस की बत्ती गुल हो चुकी है मगर अचरज की बात है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को सरहद पार से जिताने की वकालत की जा रही है।

see more..
image