Thursday, May 2 2024 | Time 03:33 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देवबंद छोड़ें कश्मीरी छात्र वरना हम भेजेंगे वापस: बजरंग दल

सहारनपुर, 18 फरवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर हुये आतंकवादी हमले के बाद सहारनपुर के देवबंद में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों को उनके राज्य वापस भेजने की बजरंग दल ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है।
बजरंग दल की इस धमकी को गंभीरता से लेते हुये सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार पी. ने कहा है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी। वहीं, पुलिस अधीक्षक देहात विद्यासागर मिश्र ने कहा है कि उन्होंने इस संबंध में स्थानीय थाने से जानकारी मांगी है।
बजरंग दल के नेता विकास त्यागी ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर प्रशासन से मांग की है कि कश्मीरी छात्रों को तत्काल उनके राज्य भेजा जाये वरना हिंदूवादी संगठन उन्हें वापस भेजेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मौलाना मसूद अजहर देवबंद की विचारधार से प्रभावित है। श्री त्यागी ने कहा है कि जैश प्रमुख 20 साल पहले देवबंद में किराये के मकान में भी रहा था।
पुलिस के सख्त रुख के बारे में श्री त्यागी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस ने उनसे संपर्क नहीं किया है।

सं विश्वजीत
वार्ता
image