Friday, Apr 26 2024 | Time 19:00 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


हैंडबाल लीग दो अंतिम लखनऊ

वेरेक्स स्पोर्ट्स के निदेशक दीपक राठी ने कहा “ हम हैण्डबॉल के रोमांच को देश भर में ले जाकर इस खेल से युवा खिलाड़ियों को जोड़ना चाहते है। एक टीम में 16 खिलाड़ी होंगे जिसमें दो विदेशी खिलाड़ी होंगे। इसमें सात प्लेइंग में होंगे। लीग में पहले साल आमंत्रण पर खिलाड़ी शामिल होंगे वहीं दूसरे साल से खिलाड़ियों की नीलामी होगी। लीग के आयोजन के लिए खिलाड़ियों का पूल फेडरेशन देगी तथा मार्केटिंग व आयोजन की रूपरेखा बनाने का जिम्मा वेरेक्स स्पोर्ट्स के पास होगा।
उन्होंने कहा कि इस लीग का सीधा प्रसारण बड़े खेल चैनल पर कराया जाएगा जिसके लिए योजना बनाई जा रही है। पहले साल यह लीग जयपुर या दिल्ली में होगी।
पाण्डेय ने कहा कि अन्य लीगों की तरह यह लीग फास्ट एक्शन होगी तथा एक मैच 35 मिनट का होगा जो दो हॉफ में बंटा होगा तथा हर हॉफ 15 मिनट का होगा तथा बीच में पांच मिनट का ब्रेक होगा। इस लीग में खिलाड़ियों को आर्थिक फायदा भी होगा। इसमें विदेशी खिलाड़ी, भारतीय इंटरनेशल खिलाड़ी, राष्ट्रीय, यूनिवर्सिटी स्तर और जूनियर खिलाड़ियों का पूल होगा जिन्हें उनकी ग्रेडिंग के अनुरूप 75 हजार से लेकर पांच लाख रूपए तक का आर्थिक भुगतान किया जाएगा।
उन्होने कहा कि पहले साल इस लीग के आयोजन में नौ से 9.5 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा तथा प्रीमियर हैण्डबॉल लीग के आयोजन के लिए दीर्घकालीन अनुबंध हुआ है। आज वेरेक्स स्पोर्ट्स ने लीग के प्रायोजन के लिए 20 लाख की धनराशि का प्रांरभिक चेक हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया को सौंपा है।
प्रदीप
वार्ता
More News
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
image