Thursday, May 2 2024 | Time 03:08 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


संचारी रोग नियंत्रण पर काफी हदतक सफलता मिली है:सिद्धार्थ नाथ

लखनऊ, 14 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अन्तर्विभागीय सहयोग से संचारी रोग पर नियंत्रण में काफी सफलता मिली है और पिछले वर्ष हमने अच्छा कार्य किया लेकिन अब हमें इससे भी आगे बढ़ना है।
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय तथा पाथ संस्था के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को यहां गोमती नगर स्थित होटल लीनेज में संचारी रोग नियंत्रण अभियान विषय पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का मुख्य केंद्र बिंदु संचारी रोगों के कारण, रोकथाम एवं निवारण पर था। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संचारी रोगों की रोकथाम के प्रेरणाश्रोत रहे हैं तथा उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के संयुक्त प्रयासों से संचारी रोगों के आंकड़ों में बहुत गिरावट आई है। इसके अलावा इनकी रोकथाम में सीएसआर के तहत भी काफी सहयोग मिला है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से पूर्वांचल में इन्सेफ्लाइटिस रोग को काफी हद तक नियंत्रित करने में सफलता मिली है। इन्सेफ्लाइटिस पर नियंत्रण मात्र एक संस्थान की सफलता नहीं बल्कि स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में अंतर विभागीय प्रयासों का ही परिणाम है। उन्होंने संचारी रोगों की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 11 विभागों के समक्ष स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग बताया जिसके साथ सभी विभाग योजना बनाकर कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा कि कार्यशाला में उपस्थित व्यक्ति प्रदेश की जनता को रोग से बचाने हेतु अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि आप कार्यशाला से कई बातें सीखकर जायेंगे जिसका लाभ विभाग के माध्यम से जनता को उपलब्ध करायेंगे। सभी विभाग ओनरशिप लेकर अपने दायित्वों एवं कर्तत्यों को करेंगे तो निश्चित ही हमें सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हमने अच्छा कार्य किया परन्तु अब हमें इससे भी आगे बढ़ना है।
कार्यशाला में बैठे लोगों की ओर इशारा करते हुए श्री सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि अभी तक यह धारणा थी कि डॉक्टर ही जान बचाते हैं लेकिन मेरा यह मानना है कि डॉक्टर के अलावा अन्य लोग भी जो चिकित्सीय प्रक्रिया में एक सहयोगी के रूप में लगे हुए हैं वह भी जान बचाते हैं और डॉक्टरों के साथ यदि ऐसे लोग भी अपना शत-प्रतिशत योगदान देते हुए हृदय से लग जाएं तो कार्यक्रम की सफलता को कोई भी नहीं रोक सकता।
त्यागी
जारी वार्ता
image