Friday, Apr 26 2024 | Time 18:17 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एनसीसी राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभा रही है:चोपड़ा

एनसीसी राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभा रही है:चोपड़ा

लखनऊ,25 जून (वार्ता) राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी)के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा ने कहा कि

कोर राष्ट् के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा रही है और युवा भविष्य के कर्णधार हैं ।

मंगलवार को यहां अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे श्री चोपड़ा बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्याालय के सभागार में एनसीसी कैडेटाें, एससोसिएटेड एनसीसी अधिकारियाें एवं स्टाफ को सम्मानित किया।

इस अवसर पर श्री चोपड़ा ने कहा कि युवा हमारे राष्ट्र निर्माण में सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि एनसीसी प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने के लिए अग्रणी है। राष्ट्र के विकास में एनसीसी की भूमिका की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि कोर प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी राहत एवं बचाव में अपनी अहम भूमिका निभाती है।

उन्होंने एनसीसी कैडेटाे को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं समेत एनसीसी के विस्तार एवं उत्थान से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एके सप्रा भी माैजूद थे।

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा ने कैडेट्स पत्रिका.2019 एवं आगरा सेमिनार पत्रिका को जारी किया। श्री चोपड़ा ने मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले0 जनरल अभय कृष्णा से भी भेंट की तथा राज्य में चल रहे एनसीसी गतिविधियों के बारे में उन्हें जानकारी दी।

अपने दौरे के दौरान श्री चोपड़ा ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से भी भेंट की और राज्य में एनसीसी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। बाद में उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पांडे से भेंट कर वर्तमान

में चलाई जा रही एनसीसी गतिविधियों के बारे में चर्चा की।

अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान श्री चोपड़ा 26 जून बुधवार को कानुपर जायेगें जहां वे संयुक्त वार्षिक प्रषिक्षण शिविर-187 का निरीक्षण करेगें। इस मौके पर वे एनसीसी अधिकारियाें कैडेटों एवं स्टाफ को भी संबोधित करेगें।

त्यागी

वार्ता

More News
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
image