Thursday, May 9 2024 | Time 01:58 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


इटावा में उपभोक्ताओ पर करीब 289 करोड़ बिजली बिल बकाया

इटावा, 25 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में करीब 54000 उपभोक्ताओ पर भले ही पॉवर कारपोरेशन का 289 करोड रुपए बिजली बिल का बकाया है लेकिन बिल गड़बड़ी के चलते 100 करोड़ की ही वसूली संभव है ।
इटावा स्थित पावर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता पी.के.अग्रवाल ने आज यहॉ बताया कि इटावा जिले में करीब 289 करोड़ रूपया उपभोक्ताओं पर बकाया है। उनमें से लगभग 100 करोड़ की ही वसूली सभंव है । करीब 54000 उपभोक्ताओं पर 10,000 से अधिक की बकायेदारी है । इसमें सबसे अधिक भर्थना,चकरनगर,बढ़पुरा और बसरेहर आदि ग्रामीण क्षेत्र के करीब 32004 उपभोक्ता हैं । इन पर करीब 173 करोड़ रुपए की देनदारी है ।
उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर बिजली विभाग ने शनिवार से दो दिन के लिए 10000 से अधिक के बकायेदारों के खिलाफ अवर अभियंताओं की अगुवाई में विभिन्न क्षेत्रों में बकायेदारों के कनेक्शन काटे हैं, लेकिन विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि इस अभियान के बाद भी काफी बड़ी संख्या में बकाएदार हैं ।
श्री अग्रवाल ने बताया कि खंड प्रथम के तहत नगरीय क्षेत्र में करीब 6000 उपभोक्ताओं पर करीब 20 करोड रूपये, खंड द्वितीय के भरथना,चकरनगर,बढ़पुरा,महेवा और बसरेहर क्षेत्रों में 32004 उपभोक्ताओं पर 173.11 करोड,खंड ततीय के तहत सैफई,जसंवतनगर व ताखा क्षेत्र के 15810 उपभोक्ताओ पर 96 करोड रूपये बकाया है । इस आंकड़े को मानें तो जिले भर में कुल करीब 54000 उपभोक्ता बकाया बिलों के दायरे में हैं जिन पर करीब 289 रुपए की देनदारी है।
उन्होंने बताया कि बिजली बिलों की बकाया रकम जमा न करने में सबसे अधिक घरेलू कनेक्शन धारक है । इसके अलावा कमर्शियल एवं इंडस्ट्रियल, स्कूल,कालेज आदि प्राइवेट संस्थाएं,75 किलोवाट से अधिक का कनेक्शन लेने वाले कमर्शियल इंडस्ट्रियल उपभोक्ता है ।
सं त्यागी
वार्ता
image