Friday, Apr 26 2024 | Time 18:43 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुशीनगर में मुसहर बस्ती के तीन बच्चे की मौत

कुशीनगर 19 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के सेवरही क्षेत्र की मुसहर बस्ती में संक्रामक बीमारी के चलते छह दिनों के भीतर तीन बच्चों की मौत से कोहराम मच गया है।
सूचना मिलते ही डीएम, एसपी और स्वास्थ्य विभाग के अफसर पहुंच गए। डीएम ने साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। प्रभारी सीएमओ की अगुवाई में डॉक्टरों की टीम ने बस्ती वालों के स्वास्थ्य की जांच की। टीम ने जरूरी दवाएं और क्लोरीन की गोलियां वितरित कीं। बीमार गोपी मुसहर को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
बताया जा रहा है कि पिछले सोमवार को यहां के राजन मुसहर की 20 दिन की बेटी रोशनी की मौत हो गई थी। उसके दो दिन बाद अजय मुसहर के छह माह के बेटे अभिनंदन की मौत हो गई। इधर, शुक्रवार को इसी टोले के संदीप के दो दिन के बेटे की भी मौत हो गई। बच्चों की मौत की खबर से स्थानीय प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।
जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र शनिवार को मुसहर बस्ती पहुंचे। वहां गंदगी देख अधिकारियों को फटकार लगाई। प्रभारी सीएमओ डॉ. सुदर्शन सोनकर को टीम के साथ सभी 110 परिवारों की रूटीन चेकिंग के साथ जरूरी दवाइयां मुहैया कराने का निर्देश दिया।
प्रभारी सीएमओ ने डोर-टू-डोर लोगों की स्वास्थ्य जांच कराई। बीमार गोपी मुसहर को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। प्रभारी सीएमओ ने बताया कि मुसहरों के स्वास्थ्य की देखरेख स्वास्थ्य विभाग विभाग पूरी गंभीरता के करता है।
सीएमओ ने बताया दो दिन के जिस बच्चे की मौत हुई है, उसे जन्म के बाद घरवालों ने नहला दिया था। उसे नियोनेटल सेप्टिीसीमिया हो गया था। दो अन्य बच्चों की मौत निमोनिया हो हुई थी। सभी की बीमारी के लक्षण लगभग एक जैसे ही हैं।
जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने मुसहर बस्ती का जायजा लिया। सीएमओ को गांव के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उपचार करने का निर्देश दिया है। बताया कि सीएमओ ने नवजात की मौत नियोनेटल सेप्टिीसीमिया से तथा दो बच्चों की मौत निमोनिया के कारण बताई है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
image